advertisement
भारत में पहला कोरोना वायरस केस आने के करीब 11 महीने बाद 19 दिसंबर 2020 को कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव केस का आंकड़ा 1 करोड़ के पार चला गया है. अब तक कुल 1,45,136 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है. वहीं अब तक 95,50,712 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं. इसके अलावा 3,08,751 अभी भी एक्टिव केस मौजूद हैं.
पॉजिटिव कोरोना वायरस केस का आंकड़ा 17 जुलाई को 10 लाख के पार गया था. वहीं 7 अगस्त को ये 20 लाख, 23 अगस्त को ये 30 लाख, 5 सितंबर को ये 40 लाख, 16 सितंबर को ये 50 लाख, 28 सितंबर को ये 60 लाख, 11 अक्टूबर को ये 70 लाख, 29 अक्टूबर को ये 80 लाख, 20 नवंबर को ये 90 लाख तक पहुंच चुका था.
भारत में कोरोना वायरस की यात्रा ग्राफ के जरिए समझिए-
पॉजिटिव कोरोना वायरस केस के मामले में भारत दुनियाभर में दूसरे नंबर पर है. पहले पर अब भी अमेरिका बना हुआ है.
अगले ग्राफ के जरिए आप भारत में रोजाना रिपोर्ट होने वाले केसों को देख सकते हैं. रिकवरी के मामले में भारत दुनिया के टॉप देशों में शामिल है.
देश के ज्यादातर राज्यों में केसों की संख्या में कमी दर्ज हो रही है. अब भी राज्यों की लिस्ट में पॉजिटिव केसों में के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर है.
भले ही महाराष्ट्र में केसों की संख्या सबसे ज्यादा है लेकिन रोजाना दर्ज किए जाने वाले केसों के मामले में केरल सबसे आगे है.
महाराष्ट्र में अभी भी देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस पॉजिटिव 18,88,767 केस हैं. रोजाना रिपोर्ट होने वाले केसों में से 76% केस सिर्फ इन 10 राज्यों से आ रहे हैं- केरल, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)