advertisement
इजरायल-हमास (Israel Hamas War) के बीच जारी जंग के 21 दिन बीत चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN) में आपातकालीन विशेष सत्र बुलाई गई. जिसमें मानवीय आधार पर संघर्ष विराम का प्रस्ताव पास किया गया. हालांकि, भारत ने वोट नहीं किया. इसको लेकर, अब विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, सीपीआई समेत कई पार्टियों के नेता ने भारत सरकार के इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
प्रियंका गांधी ने महात्मा गांधी के विचार के साथ अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा "आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देती है”-महात्मा गांधी. मैं स्तब्ध और शर्मिंदा हूं कि हमारे देश ने गाजा में युद्धविराम के लिए मतदान करने से परहेज किया है."
प्रियंका गांधी ने आगे कहा "जब मानवता के हर कानून को नष्ट कर दिया गया है, लाखों लोगों के लिए भोजन, पानी, चिकित्सा आपूर्ति, संचार और बिजली काट दी गई है और फिलिस्तीन में हजारों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को नष्ट किया जा रहा है, तो स्टैंड लेने से इंकार करना और चुपचाप देखना गलत है. एक राष्ट्र के रूप में हमारा देश अपने पूरे जीवन काल में उन सभी चीजों के लिए खड़ा रहा है, जिनके लिए हमारा देश खड़ा रहा है."
इजरायल-हमास संघर्ष पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा "फिलिस्तीन मुद्दे को लेकर भारत सरकार के बीच भ्रम की स्थिति है. भारत की नीति फिलिस्तीन का समर्थन करने की थी, इजरायल का नहीं. (फिलिस्तीन में) हजारों लोग मर रहे हैं और भारत ने कभी भी इसका समर्थन नहीं किया. इसलिए, वर्तमान सरकार भ्रम की स्थिति में है..."
CPI(M) और सीपीआई ने साझा बयान जारी कर भारत सरकार के इस कदम पर हैरानी जताई है. उन्होंने अपने बयान में कहा "यह चौंकाने वाली बात है कि भारत ने गाजा में चल रहे इजरायली हमले में "नागरिकों की सुरक्षा और कानूनी और मानवीय दायित्वों को कायम रखने" वाले मानवीय संघर्ष विराम के आह्वान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में वोटिंग नहीं की.""
इसके साथ ही, एक्टिविस्ट और स्वराज इंडिया पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने भी भारत के इस कदम पर नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा "कितनी शर्म की बात है! एक समय था जब भारत बेजुबानों की आवाज, पीड़ितों का सहयोगी हुआ करता था. अब हम अपना मुंह दूसरी ओर कर लेते हैं."
उन्होंने आगे लिखा "विश्वगुरु को भूल जाइए, हमने ग्लोबल साउथ के नेता होने के अपने नैतिक दावे को भी खो दिया है."
इजरायल-फिलिस्तीन संकट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का आपातकालीन विशेष सत्र बुलाया गया, जिसमें जॉर्डन की ओर से सीजफायर के लिए प्रस्ताव पेश किया गया. प्रस्ताव के पक्ष में 120 वोट पड़े, जबकि विरोध में सिर्फ 14 वोट पड़े. ऐसे में इजरायल-हमास में सीजफायर का प्रस्ताव UN में पास हो गया. हालांकि, भारत, ब्रिटेन समेत 45 देशों ने वोटिंग में हिस्सा ही नहीं लिया.
इस प्रस्ताव में हमास के हमले का जिक्र नहीं था. इसको लेकर भारत समेत अन्य देशों ने आपत्ति जताई. इसपर कनाडा ने प्रस्ताव संशोधित कर पास कराने की मांग की लेकिन ये प्रस्ताव पास नहीं हो सका.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)