advertisement
इंटरनेशनल एयरलाइनों के तीन विमानों ने पिछले 48 घंटों में देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर इमरजेंसी लैंडिंग (International Airlines emergency landings) की है. इसी कारण से पिछले 48 घंटा यह विभिन्न एयरलाइनों के लिए तकनीकी आपात स्थिति का समय बन गया. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी ANI ने प्रकाशित की है.
रिपोर्ट के अनुसार नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि ये इमरजेंसी लैंडिंग शुक्रवार और शनिवार को कालीकट, चेन्नई और कोलकाता में की गई.
शुक्रवार, 15 जुलाई को शारजाह से कोच्चि के लिए उड़ी एयर अरेबिया की फ्लाइट G9-426 को संचालन के दौरान हाइड्रोलिक फेल्योर का सामना करना पड़ा. इस कारण से फ्लाइट को कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के रनवे पर इमरजेंसी लैंडिंग कर सुरक्षित उतारा गया और से खींच कर ले जाया पड़ा. एयरपोर्ट पर करीब डेढ़ घंटे के लिए फुल इमरजेंसी घोषित किया गया था.
एक दूसरी घटना में शनिवार, 16 जुलाई को अदीस अबाबा से बैंकॉक जाने वाले इथियोपियन एयरलाइंस के एक विमान ने दबाव की समस्या के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की.
इसी तरह की एक तीसरी घटना में 15 जुलाई को श्रीलंकाई एयरलाइंस के एक विमान ने हाइड्रोलिक समस्या के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी.
रविवार, 17 जुलाई को पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद इंडिगो की शारजाह से हैदराबाद की फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा.
इससे पहले स्पाइसजेट की दिल्ली से दुबई की फ्लाइट को 5 जुलाई को कराची की ओर मोड़ दिया गया था क्योंकि फ्यूल इंडिकेटर खराब होने लगा था. पाकिस्तानी नागरिक उड्डयन अधिकारियों द्वारा भारतीय विमान को मानवीय आधार पर जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति देने के बाद बोइंग 737 मैक्स विमान ने सुबह लगभग 9:15 बजे कराची के इस हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)