शारजाह से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो (Indigo) की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के बाद एहतियात के तौर पर पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच की जा रही है और यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए एक अल्टरनेट एयरक्राफ्ट की व्यवस्था की जा रही है.
शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट के पायलट द्वारा एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी पाए जाने के बाद, एहतियात के तौर पर विमान को पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया. यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट भेजी जा रही है.इंडिगो एयरलाइंस
पिछले दो हफ्तों में कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करने वाली यह दूसरी भारतीय एयरलाइन है. 5 जुलाई को दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को फ्यूल इंडिकेटर में खराबी के बाद कराची डायवर्ट कर दिया गया था.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों ने बताया कि एयरक्राफ्ट जब हवा में थी, तो ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी देखी गई.
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा था कि 5 जुलाई, 2022 को स्पाइसजेट बी737 एयरक्राफ्ट ऑपरेटिंक फ्लाइट एसजी-11 (दिल्ली-दुबई) को एक इंडीकेटर लाइट में खराबी होने की वजह से कराची की ओर मोड़ दिया गया था. एयरक्राफ्ट, कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.
कोई इरमजेंसी नहीं घोषित की गई और एयरक्राफ्ट ने सामान्य लैंडिंग की. एयरक्राफ्ट के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी. एक री-प्लेसमेंट एयरक्राफ्ट कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा.स्पाइसजेट एयरलाइंस
विस्तारा के विमान में भी हुई थी खराबी
6 जुलाई, बुधवार को इंडिगो के साथ विस्तारा के विमानों में भी खराबी के मामले सामने आए थे. एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि बैंकॉक से रास्ते में एक विस्तारा विमान का एक इंजन मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद फेल हो गया, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित उतर गए.
इसके बाद एयरलाइन ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इंजन पर एकीकृत ड्राइव जनरेटर (IDG) में मामूली खराबी हो गई थी. IDG एक इलेक्ट्रिक जनरेटर होता है, जो विमान को बिजली देता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)