advertisement
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सात महीने से जारी सीमा गतिरोध में भारत की परीक्षा हो रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि देश राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चुनौती पर खरा उतरेगा.
यह पूछे जाने पर कि सैन्य गतिरोध के समाधान के लिए क्या अभी वक्त लगेगा या फिर जल्द ही एक सफलता की उम्मीद है, जयशंकर ने कहा, "मैं प्रिडिक्शन जोन में बिल्कुल नहीं जाऊंगा, यह आसान होने जा रहा है या नहीं, और क्या समयसीमा होगी."
विदेश मंत्री ने कहा, ''मुझे लगता है कि इस साल की घटनाएं बहुत परेशान करने वाली रही हैं; उन्होंने कुछ बहुत ही बुनियादी चिंताओं को उठाया है, वे घटित हुईं क्योंकि दूसरे पक्ष ने समझौतों का पालन नहीं किया.''
इसके बाद चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा था, ''चीन और भारत पड़ोसी हैं और दुनिया के दो सबसे बड़े उभरते बाजार हैं, ऐसे में अच्छे संबंध बनाए रखने से दोनों देशों और उनके लोगों के बुनियादी हित पूरे होते हैं, लेकिन इसके लिए दोनों पक्षों के बीच साझा कोशिशों की जरूरत है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)