Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जो हुआ है, वो चीन के भी हित में नहीं:सीमा पर गतिरोध को लेकर जयशंकर

जो हुआ है, वो चीन के भी हित में नहीं:सीमा पर गतिरोध को लेकर जयशंकर

विदेश मंत्री ने भरोसा जताया कि भारत राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चुनौती पर खरा उतरेगा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
एस जयशंकर
i
एस जयशंकर
(फोटो: IANS)

advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सात महीने से जारी सीमा गतिरोध में भारत की परीक्षा हो रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि देश राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चुनौती पर खरा उतरेगा.

इंडस्ट्री बॉडी FICCI के कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने कहा, ‘’मेरा यह भी मानना ​​है कि जो हुआ है, वो वास्तव में चीन के हित में नहीं है. क्योंकि इसने जो कुछ किया है, उसने पब्लिक सेंटीमेंट्स (भारत में) को काफी प्रभावित किया है.’’

यह पूछे जाने पर कि सैन्य गतिरोध के समाधान के लिए क्या अभी वक्त लगेगा या फिर जल्द ही एक सफलता की उम्मीद है, जयशंकर ने कहा, "मैं प्रिडिक्शन जोन में बिल्कुल नहीं जाऊंगा, यह आसान होने जा रहा है या नहीं, और क्या समयसीमा होगी."

विदेश मंत्री ने कहा, ''मुझे लगता है कि इस साल की घटनाएं बहुत परेशान करने वाली रही हैं; उन्होंने कुछ बहुत ही बुनियादी चिंताओं को उठाया है, वे घटित हुईं क्योंकि दूसरे पक्ष ने समझौतों का पालन नहीं किया.''

हाल ही में जयशंकर ने कहा था कि चीन ने भारत को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बड़ी तादाद में सैन्यबल की तैनाती के लिए ‘पांच अलग-अलग स्पष्टीकरण’ दिए हैं और द्विपक्षीय समझौतों के उल्लंघन ने आपसी संबंधों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है.

इसके बाद चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा था, ''चीन और भारत पड़ोसी हैं और दुनिया के दो सबसे बड़े उभरते बाजार हैं, ऐसे में अच्छे संबंध बनाए रखने से दोनों देशों और उनके लोगों के बुनियादी हित पूरे होते हैं, लेकिन इसके लिए दोनों पक्षों के बीच साझा कोशिशों की जरूरत है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Dec 2020,07:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT