Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तालिबान पर रूस ने बुलाई बैठक, पाकिस्तान-चीन शामिल, भारत को न्योता नहीं- रिपोर्ट

तालिबान पर रूस ने बुलाई बैठक, पाकिस्तान-चीन शामिल, भारत को न्योता नहीं- रिपोर्ट

जबकि "एक्सटेंडेड ट्रोइका" नामक इस बैठक में पाकिस्तान ,चीन और अमेरिका को रूस ने शामिल होने के लिए न्योता भेजा है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>अफगानिस्तान पर रूस द्वारा बुलाई गई बैठक में भारत को न्योता नहीं</p></div>
i

अफगानिस्तान पर रूस द्वारा बुलाई गई बैठक में भारत को न्योता नहीं

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट )

advertisement

अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेना के जाने के बाद सरकार और तालिबान के बदलते समीकरण और हिंसक होती स्थिति के बीच रूस ने सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ एक बैठक बुलाई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत को इस में आमंत्रित नहीं किया गया है. दूसरी तरफ पाकिस्तान ,चीन और अमेरिका को रूस ने बैठक में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है.

अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते हमले के साथ ही रूस ने हिंसा को रोकने और अफगान शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए इस युद्धग्रस्त देश में सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर तक पहुंचने की कवायद तेज कर दी है .

"एक्सटेंडेड ट्रोइका" नामक यह बैठक 11 अगस्त को कतर में होने वाली है. इस तरह की वार्ता पहले 18 मार्च और 30 मार्च को हो चुकी है. इसके अलावा रूस ने 'मास्को फॉर्मेट' को भी आयोजित कर अफगानिस्तान में राष्ट्रीय सुलह कराने की भी कोशिश की है.

भारत के "एक्सटेंडेड ट्रोइका" में शामिल होने की थी उम्मीद

पिछले महीने रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने ताशकंद में कहा था कि "रूस भारत और वैसे अन्य देशों के साथ काम करना जारी रखेगा जो अफगानिस्तान की स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं."

इस टिप्पणी के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत को आगामी 'एक्सटेंडेड ट्रोइका' की बैठक में शामिल किया जाएगा.

एक्सटेंडेड ट्रोइका’ की बैठक का न्योता नहीं दिए जाने से जुड़े सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, नई दिल्ली और मॉस्को के बीच अफगानिस्तान के मुद्दे पर नियमित रूप से बातचीत होती रहती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अफगानिस्तान पर भारत की अध्यक्षता में UNSC में चर्चा

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस. तिरुमूर्ति ने घोषणा की है कि अफगानिस्तान में स्थिति का जायजा लेने और उस पर चर्चा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 6 अगस्त को भारतीय अध्यक्षता में बैठक होगी.

भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित करने के निर्णय को सकारात्मक कदम बताया.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,

"अफगानिस्तान पर एक आपातकालीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सत्र बुलाना सकारात्मक कदम है. आतंकवादियों द्वारा हिंसा और अत्याचार के कारण अफगानिस्तान में होने वाली त्रासदी को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक बड़ी भूमिका निभानी चाहिए.UNSC अध्यक्ष के रूप में मुख्य भूमिका के लिए भारत को धन्यवाद".

बता दें कि भारत अगस्त महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है.

अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व के एक बड़े स्टेकहोल्डर्स के रूप में भारत अपनी भूमिका निभाना चाहता है. पहले ही भारत ने इस क्षेत्र में 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश सहायता और पुनर्निर्माण के रूप में किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT