Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अब मध्य प्रदेश में भी राजद्रोह का केस दर्ज

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अब मध्य प्रदेश में भी राजद्रोह का केस दर्ज

पाकिस्तान के समर्थन में फेसबुक कमेंट को लेकर दर्ज हुआ केस

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान का समर्थन करने पर  दर्ज हुआ देशद्रोह का मुकदमा</p></div>
i

पाकिस्तान का समर्थन करने पर दर्ज हुआ देशद्रोह का मुकदमा

क्विंट हिंदी

advertisement

भारत-पाकिस्तान (Pakistan) के मैच में पाकिस्तान का समर्थन करने पर अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना में भी 23 वर्षीय मोहम्मद फारूक पर राजद्रोह (Sedition) का मामला दर्ज किया गया है. मोहम्मद फारूक पर आरोप है कि उसने फेसबुक (Facebook) पर "पाकिस्तान जिंदाबाद-बाबर आजम जिंदाबाद" लिखकर पोस्ट किया.

ये मुकदमा मध्य प्रदेश के ही विश्व हिन्दू परिषद् (VHP) के एक नेता की शिकायत पर दर्ज किया गया है.

यह है पूरा मामला

आरोप है कि युवक ने फेसबुक पोस्ट पर "पाकिस्तान जिंदाबाद-बाबर आजम जिंदाबाद" टिप्पणी पोस्ट की थी. 24 अक्टूबर को पाक समर्थक टिप्पणियों के लिए वीएचपी नेता की शिकायत पर एमपी के सतना जिले में राजद्रोह का मामला 31 अक्टूबर को दर्ज किया गया था.

टी 20 वर्ल्डकप (T20WorldCup) में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हुआ था, जिसमें पाकिस्तान से भारत मैच मे हार गया. इसके बाद शाहिल खान नाम के यूजर ने फेसबुक आईडी से भारतीय कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम के फोटो डालते हुए यह पोस्ट किया कि भले ही मैच पाकिस्तान ने जीता हो फिर भी दिल तो हिन्दुस्तान ने ही जीता है. जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.

उसी पोस्ट पर मोहम्मद फारुक ने "पाकिस्तान जिंदाबाद, बाबर आजम जिंदाबाद" जैसे राष्ट्र विरोधी नारे लगाते हुए कमेंट किया. कमेंट को पढ़कर विश्व हिंदू परिषद सतना के जिला मंत्री अनुराग मिश्रा ने सतना के मैहर थाना प्रभारी को शिकायत की थी. अनुराग मिश्रा की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी में गिरफ्तारियां और राजद्रोह

इससे पहले उत्तर प्रदेश समेत कश्मीर में भी पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में छात्रों पर देशद्रोह और यूएपीए (UAPA) की धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. यूपी में इसके लिए तीन कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है.

पंजाब के एक प्राइवेट इंजीनरिंग कॉलेज में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर कुछ कश्मीरी छात्रों की पिटाई का भी मामला सामने आया था.

पुलिस की मौजूदगी में आगरा में भी कश्मीरी छात्रों से पाकिस्तान का समर्थन करने पर मारपीट की गई थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पाकिस्तान के समर्थन में खुशियां मनाने वालो से निपट लेने की धमकी भी दे चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT