ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह कानून के दुरुपयोग पर जताई चिंता, केंद्र से मांगा जवाब

मेजर-जनरल (रिटायर्ड) एसजी वोमबटकेरे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह संबंधी ‘‘औपनिवेशिक काल’’ के कानून के दुरुपयोग पर चिंता जताई है और इस कानून की वैधता को चुनौती देने वाली ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ की याचिका समेत याचिकाओं के समूह पर केंद्र से जवाब मांगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चीफ जस्टिस एनवी रमण की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि उसकी मुख्य चिंता कानून का दुरुपयोग है और उसने पुराने कानूनों को निरस्त कर रहे केंद्र से सवाल किया कि वो इस कानून को हटा क्यों नहीं कर रहा.

कोर्ट ने कहा कि राजद्रोह कानून का मकसद स्वतंत्रता संग्राम को दबाना था, जिसका इस्तेमाल अंग्रेजों ने महात्मा गांधी और अन्य को चुप कराने के लिए किया था. इस बीच, अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने इस कानून की वैधता का बचाव करते हुए कहा कि राजद्रोह कानून के दुरुपयोग को रोकने के लिए कुछ दिशानिर्देश बनाए जा सकते हैं.

बेंच मेजर-जनरल (रिटायर्ड) एसजी वोम्बटकेरे की एक नई याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 124 A (राजद्रोह) की संवैधानिक वैधता को इस आधार पर चुनौती दी गई है कि यह अभिव्यक्ति की आजादी के मौलिक अधिकार पर अनुचित प्रतिबंध है.

याचिका में कहा गया कि धारा 124 A को देखने से पहले, “समय के आगे बढ़ने और कानून के विकास” पर गौर करने की जरूरत है.

इससे पहले, शीर्ष अदालत की एक अलग बेंच ने राजद्रोह कानून को चुनौती देने वाली - दो पत्रकारों किशोरचंद्र वांगखेमचा (मणिपुर) और कन्हैयालाल शुक्ल (छत्तीसगढ़) - की याचिकाओं पर केंद्र से जवाब मांगा था.

(PTI के इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×