advertisement
भारत में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं. 6068 नए केस सिर्फ 24 घंटे में रिकॉर्ड किए गए है जो अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक है, वहीं 24 घंटे में 148 लोगों की जान भी चली गई है.
देश भर में पिछले दो महीने से लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. मई मेें ही कोरोना के केस ज्यादा बढ़ रहे हैं. हालांकि लॉकडाउन 4 में कुछ रियायतें दी गई हैं, जिससे लोगों को अपना काम करने में पहले थोड़ी छूट मिली है.
देश के कई राज्यों में कोरोना ने तबाही मचा रखी है. महाराष्ट्र और गुजरात का हाल सबसे बुरा है. जहां हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दुनियाभर में 50 लाख के पार कोरोना केस, सवा 3 लाख से ज्यादा की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)