ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनियाभर में 50 लाख के पार कोरोना केस, सवा 3 लाख से ज्यादा की मौत

कोरोना वायरस ने अब तक 3 लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों की ली जान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनियाभर में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 50 लाख पार कर गया है. कोरोना वायरस को ट्रैक कर रही जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, वैश्विक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,000,038 हो गई है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE)के नए अपडेट के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3,28,000 को पार कर गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामलों की संख्या अमेरिका में है. यहां COVID-19 के 15 लाख से ज्यादा कंफर्म केस हैं. अमेरिका में 93 हजार से ज्यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई है.

रूस में मामलों की संख्या दूसरे स्थान पर है, जहां संक्रमित मामलों की संख्या 3 लाख पार कर गई है. हालांकि, रूस में मौत का आंकड़ा 3 हजार के भी कम है. इसके बाद ब्राजील, यूनाइडेट किंगडम, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी टर्की, ईरान, भारत और पेरू वो देश हैं, जहां केस 1 लाख से ज्यादा हैं.

ब्राजील में अचानक से कोरोना वायरस के केस बढ़ गए. अमेरिका, रूस के बाद सबसे ज्यादा केस ब्राजील में हैं. करीब 3 लाख केसों के साथ ब्राजील को लैटिन अमेरिका में COVID-19 का एपिसेंटर भी कहा जा रहा है.

अमेरिका, ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम, स्पेन, इटली और फ्रांस में 10 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं.
  1. अमेरिका: 1,551,853 केस, 93,439 मौतें
  2. रूस: 308,705 केस, 2,972 मौतें
  3. ब्राजील: 291,579 केस, 18,859 मौतें
  4. यूनाइटेड किंगडम: 249,619 केस, 35,786 मौतें
  5. स्पेन: 232,555 केस, 27,888 मौतें
  6. इटली: 227,364 केस, 32,330 मौतें
  7. फ्रांस: 181,700 केस, 28,135 मौतें
  8. जर्मनी: 178,473 केस, 8,144 मौतें
  9. टर्की: 152,587 केस, 4,222 मौतें
  10. ईरान: 126,949 केस, 7,183 मौतें
  11. भारत: 112,359 केस, 3,435 मौतें
  12. पेरू: 104,020 केस, 3,024 मौतें

रॉयटर्स के मुताबिक, चीन के वुहान में 10 जनवरी को पहले 41 केस रिपोर्ट किए गए थे. तीन महीने के अंदर 1 अप्रैल को, दुनियाभर में कोरोना वायरस के 10 लाख केस हो चुके थे. इसके बाद से हर दो हफ्तों में केस 10 लाख की रफ्तार से बढ़ रहे हैं.

कोरोना वायरस के केस बढ़ने के बावजूद, कई देशों में लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. भारत में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन में अब कई तरह की छूट दे दी गई है. भारत में कोरोना वायरस के केस 1 लाख 12 हजार पार कर गए हैं. इसमें से करीब 63 हजार एक्टिव केस हैं और 45 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में COVID-19 से 3435 लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×