advertisement
दिल्ली और एनसीआर में पारा अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 48 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इससे पहले जून 2014 में 47.8 डिग्री पारा पहुंचा था.उत्तर भारत के कई जगहों पर पारा 50 डिग्री के आसपास बना रहा. गर्मी से फिलहाल कोई राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी और पूर्वोत्तर में मानसून की बेहद धीमी गति के कारण उत्तरी और पश्चिमी भारत के राज्यों को अगले कुछ दिन तक कोई राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है.
देश में सोमवार को सबसे गर्म स्थान रहा चुरू. राजस्थान के इस शहर में अधिकतम तापमान 50.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर भारत समेत देश के अधिकतर हिस्से में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. राजधानी और आसपास के इलाकों में गर्मी और धूल की धुंध दिख रही है. अगले 24 से 36 घंटों के अंदर राजस्थान में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से राज्य के कई जिलों में धूल भरी आंधी चल सकती है. इसके साथ ही लू के और तेज होने की आशंका है.
मंगलवार को सुबह हल्की बूंदा-बांदी से दिल्ली-एनसीआर मौसम थोड़ा अच्छा हो गया था. लेकिन बाद में धूप तेज हो गई. हालांकि धूल की वजह से माहौल में धुंध है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले हफ्ते भी मध्य और उत्तर भारत में लू का प्रकोप जारी रह सकता है. राजस्थान के कुछ स्थानों में पारा 50 डिग्री को पार कर सकता है. दिल्ली में सोमवार को गरमी और लू का प्रकोप चरम पर रहा था. तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
मानसून के दिल्ली में जुलाई के पहले हफ्ते तक पहुंचने की उम्मीद है.
इस बीच गर्मी की वजह से सब्जियों के दाम 25 से 40 फीसदी बढ़ गए हैं. पिछले दस दिनों में सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है. गर्मी की वजह से महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र जैसे सब्जी उत्पादक राज्यों में पानी की कमी हो गई है. इस वजह से सब्जियों के बीज रोपने में देरी हुई है. इसलिए आने वाले कुछ दिनों में सब्जियों के दाम में कमी नहीं दिखेगी.
इधर लक्षद्वीप द्वीप समूह के पास अरब सागर के ऊपर बना चक्रवाती तूफान 'वायु' की रफ्तार तेज होने लगी है. बुधवार तक इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
यह उत्तर-पश्चिम की तरफ से गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है. 13 जून को इसके गुजरात को पार करने की संभावना है. इस तूफान के साथ देश के पश्चिमी तटों में भारी बारिश हो सकती है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)