ADVERTISEMENTREMOVE AD

गर्मी से बचने के लिए उपायों की नई खेप, कार पर गोबर की लेप

लगता है इस तपती गर्मी में गाड़ियों पर गोबर का लेप लगाना नया ट्रेंड बन गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लगता है इस तपती गर्मी में गाड़ियों पर गोबर का लेप लगाना नया ट्रेंड बन गया है, तभी तो अहमदाबाद की सेजल शाह के बाद अब पुणे के एक डॉक्टर ने भी कुछ ऐसा ही किया है. इन्होंने अपनी महिंद्रा एक्सयूवी 500 को गोबर से लेप दिया, ताकि इस भीषण गर्मी में वो ठंडी रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुणे के डॉक्टर नवनाथ दुधल का कहना है कि ज्यादा गर्मी और प्रदूषण के कारण गाड़ी का एसी चलना भी बंद हो जाता है, इसलिए उन्होंने अपनी गाड़ी पर गोबर का लेप लगा दिया. उनका मानना है कि इस तरह गाड़ी ठंडी रहती है.

सीनियर डॉक्टर दुधल ने गाड़ी पर कुल तीन कोट लगाए हैं. उन्होंने बंपर, हेडलाइट्स जैसी जगहों को छोड़कर बाकी पूरी गाड़ी को गोबर से ढंक दिया है. उन्होंने बताया कि ये कोट एक महीने तक रहता है और ये गाड़ी के अंदर का तापमान कम रखने में मदद करता है.

सेजल शाह भी हुईं थीं फेमस

लगता है इस तपती गर्मी में गाड़ियों पर गोबर का लेप लगाना नया ट्रेंड बन गया है

इससे पहले अहमदाबाद की सेजल शाह ने अपनी टोयोटा कोरोला अल्टिस गाड़ी पर गोबर का लेप लगा दिया था. उनकी गाड़ी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इसपर उन्होंने कहा था:

ये न सिर्फ मेरी गाड़ी को ठंडा रखने में मदद करता है, बल्कि प्रदूषण भी दूर करता है. गाड़ी में हम जब एसी का इस्तेमाल करते हैं तो इससे तापमान बढ़ता है और ग्लोबल वॉर्मिंग को बढ़ावा मिलता है. मैं बिना एसी के कार चलाती हूं, क्योंकि गाय का गोबर इसे ठंडा रखने में मदद करता है.
सेजल शाह ने ANI से कहा

सेजल ने बताया था कि उन्हें ये आइडिया घर में गोबर का लेप लगाए जाने से आया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×