Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश में कोरोना मरीज 4 लाख के करीब, 24 घंटे में 13586 नए केस

देश में कोरोना मरीज 4 लाख के करीब, 24 घंटे में 13586 नए केस

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कोहराम
i
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कोहराम
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को स्थिति और भी ज्यादा खराब देखने को मिली क्योंकि बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,586 सक्रिय मामलों की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. भारत में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 3,80,532 तक पहुंच गया है.

पिछले आठ दिनों से नए केसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. हर रोज करीब 10,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 336 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 12,573 हो गई है।

लगातार दसवें दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या (204,710) सक्रिय मामलों (163,248) की तुलना में अधिक रही.अब तक इस बीमारी के संपर्क में आए अधिकतर मरीज ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र के हालात खराब

महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य है. यहां मरीजों का आंकड़ा एक लाख की संख्या को पार कर गई है. यहां कुल 1,20,504 मामले हैं, जिनमें से 5,751 मरीजों की मौत हो चुकी है.

बीते 24 घंटे में 100 हताहतों के साथ महाराष्ट्र से अकेले 3,752 नए मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु और दिल्ली इस सूची में क्रमश: दूसरे व तीसरे नंबर पर हैं. तमिलनाडु में 2,141 नए मामलों के साथ यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 52,334 तक पहुंच गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में 49,979 मामलों की पुष्टि की गई है. बीते 24 घंटे में 2,877 नए मामले सामने आए हैं और कुल 1,969 मौतें हुई हैं.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू, ये गाइडलाइन जारी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jun 2020,12:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT