advertisement
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, हर दिन का आंकड़ा पिछले दिन से ज्यादा ही आ रहा है. 24 घंटे के अंदर ही एक बार फिर 10 हजार के करीब केस आए हैं. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 9987 नए मामले सामने आए हैं और 331 लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि देश में 6 दिन से लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, सोमवार को ही 9983 केस सामने आए थे. हर दिन का आंकड़ा पिछले दिन से ज्यादा आ रहा है. मई महीने से ही कोरोना के केसों की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. भारत में सबसे पहला केस 30 जनवरी को सामने आया था और 9 जून तक अब कोरोना मरीजों की संख्या 266598 हो गई है.
करीब 2 महीने के लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 1 भी शुरू हो गया है और साथ ही कोरोना के केस की रफ्तार भी तेज होती जा रही है.
देश में सबसे ज्यादा बुरा हाल महाराष्ट्र का है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार के पार हो चुका है, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों की 8 जून तक कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. फिलहाल कुछ भी करने से पहले राज्य सरकार कई बार सोच रही है, इसीलिए हर फैसला सोच समझकर लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अनलॉक-1 के पहले ही दिन ट्रैफिक जाम, कतारों में लोग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)