ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: अनलॉक-1 के पहले ही दिन ट्रैफिक जाम, कतारों में लोग

महाराष्ट्र की सड़कों पर दिखा ट्रैफिक जाम, बस के लिए लंबी कतारों में लोग

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में अनलॉक का पहला फेज शुरू हो चुका है. केंद्र सरकार के मुताबिक 8 जून से लॉकडाउन खुलने का पहला चरण शुरू होना था. जिसके बाद देशभर के राज्यों में मॉल, रेस्टोरेंट, होटल और धार्मिक स्थल खोले गए. इसी तरह कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रहे महाराष्ट्र में भी 10 फीसदी स्टाफ के साथ प्राइवेट दफ्तरों को खोलने की इजाजत दी गई. लेकिन पहले ही दिन सड़कों पर जाम दिखने लगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महाराष्ट्र की सड़कों पर दिखा ट्रैफिक जाम, बस के लिए लंबी कतारों में लोग
पहले ही दिन सड़कों पर जाम दिखने लगा- वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर लगा जाम
(फोटो: क्विंट हिंदी)
0

दरअसल दफ्तर खुलते ही कई निजी कंपनियो ने अपने कर्मचारियों को निजी वाहन से आने का फरमान जारी किया था, इसका नतीजा ये रहा की बड़ी संख्या में एक साथ गाड़ियां सड़कों पर आने से लोग देरी से ऑफिस पहुंचे. लेकिन उधर बेस्ट ने भी रविवार को बस चलाने का फैसला किया था इसलिए बस स्टेशन पर भी यात्रियों की भारी भीड़ दिखी. भायंदर, विरार, भांडुप जैसे इलाकों में 2 किलोमीटर तक बस में चढ़ने के लिए लोगों की लंबी लाइन दिखाई दी.

महाराष्ट्र की सड़कों पर दिखा ट्रैफिक जाम, बस के लिए लंबी कतारों में लोग
2 किलोमीटर तक बस में चढ़ने के लिए लोगों की लंबी लाइन दिखाई दी
(फोटो: क्विंट हिंदी)
महाराष्ट्र की सड़कों पर दिखा ट्रैफिक जाम, बस के लिए लंबी कतारों में लोग
बसों के लिए लंबी कतारों में खड़े लोग
(फोटो: क्विंट हिंदी)

एक तरफ कोरोना वायरस की वजह से मुंबई की लाइफ लाइन यानी लोकल अब तक शुरू नहीं की गई है, इसीलिए लोगों को अपने दफ्तर जाने के लिए अब बसों का सहारा लेना पड़ रहा है. लेकिन पहले ही दिन कई जगहों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं. बसों में चढ़ने की हड़बड़ी की तस्वीरें भी दिखी. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे शेयर कर सवाल भी उठाए कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा ने ऐसी ही एक बेस्ट की बस में चढ़ते हुए लोगों की भीड़ का विडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.

महाराष्ट्र की सड़कों पर दिखा ट्रैफिक जाम, बस के लिए लंबी कतारों में लोग
बसों में चढ़ने के दौरान नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
(फोटो: क्विंट हिंदी)

अनलॉक-1 को महाराष्ट्र सरकार ने 'मिशन बिगेन अगेन' का नाम दिया है. महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति को देखते हुए मॉल्स, रेस्टोरेंट, स्पा, धार्मिक स्थल खोलने को इजाजत नहीं दी गई है, लेकिन जॉगिंग, एक्सरसाइज के लिए लोग बाहार निकल सकेंगे. इसी बीच अनलॉक-1 के पहले दिन मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क मैदान में बच्चे क्रिकेट खेलते भी दिखाई दिए.

महाराष्ट्र की सड़कों पर दिखा ट्रैफिक जाम, बस के लिए लंबी कतारों में लोग
दादर स्थित शिवाजी पार्क मैदान में बच्चे क्रिकेट खेलते भी दिखाई दिए
(फोटो: क्विंट हिंदी)

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार के पार हो चुका है, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों की 8 जून तक कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. फिलहाल कुछ भी करने से पहले राज्य सरकार कई बार सोच रही है, इसीलिए हर फैसला सोच समझकर लिया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×