advertisement
भारत सहित दुनियाभर की नजरें इस वक्त चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) पर टिकी हैं. 14 जुलाई को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से रवाना हुआ चंद्रयान 3 अपने लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच चुका है. कुछ ही घंटों में चंद्रयान-3 की चांद पर लैंडिंग होगी. इस बीच चंद्रयान-3 मिशन के बजट को लेकर खूब बातें हो रही हैं. भारत के चंद्रयान मिशन के लागत की तुलना रूस (Russia) के लूना-25, अमेरिका के आर्टेमिस और चीन के चांगई मिशन से की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जहां भारत के चंद्रयान-3 मिशन पर करीब 615 करोड़ रूपये खर्च हुआ है. वहीं, लूना-25 पर रूस ने करीब 16.6 अरब रुपये खर्च किया था.
आइए जानते हैं कि रोस्कॉसमॉस (रूसी अंतरिक्ष एजेंसी), नासा (अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी) और चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिसट्रेशन (चीन की अंतरिक्ष एजेंसी) से भारत का इसरो का प्रोजेक्ट सस्ता क्यों होता है?
दरअसल, धरती के गुरूत्वाकर्षण से बाहर निकलने के लिए बूस्टर या यूं कह लें शक्तिशाली रॉकेट यान की जरूरत होती है. ये शक्तिशाली रॉकेट भारी मात्रा में ईंधन की खपत करते हैं, जिसका सीधा असर प्रोजेक्ट की बजट पर पड़ता है.
अगर चंद्रमा की दूरी सीधे पृथ्वी से तय की जाए, तो इससे ज्यादा पैसा खर्च होता है. नासा चांद पर जाने के लिए इसी प्रक्रिया को अपनाता है. चीन, रूस, अमेरिका सभी अपने अंतरिक्ष यान के मिशन के लिए जंबो रॉकेट का इस्तेमाल करते हैं, जो भारी मात्रा में ईंधन की खपत करते हैं. ऐसे रॉकेट को बनाने में हजारों करोड़ रूपये भी लगते हैं.
भारत यान को सीधे चांद पर नहीं भेजता है. एक निश्चित दूरी पर भेजे जाने के बाद भारत के यान अकेले चांद तक की दूरी तय करते हैं. उदाहरण के तौर पर चंद्रयान-3 ने पहले 5 चक्कर धरती में लगाए, फिर लंबी दूरी की लूनर ट्रांजिट ऑर्बिट में यात्रा की.
ऐसा करने से यान द्वारा बेहद कम मात्रा में ईंधन की खपत हुई. इसके बाद चंद्रमा के चारों तरफ की कक्षाओं को बदला. कक्षाओं को बदलने में समय लगता है. लेकिन यह प्रक्रिया सस्ती पड़ती है. यही कारण है कि इसरो के प्रोजेक्ट्स नासा की तुलना में काफी सस्ते होते हैं.
अगर ये परीक्षण सफल हो जाता है तो रॉकेट लॉन्च, अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी, स्किल्ड मैनपावर की दिशा में बेहतरीन काम किए जा सकेंगे. इससे भारत को दुनिया के सामने अपनी क्षमता दिखाने का मंच मिल जाएगा. भारत चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला चौथा देश बन जाएगा.
चांद धरती का सबसे निकटतम खगोलीय पिंड है. इस पर अंतरिक्ष खोज का प्रयास किया जा सकता है. चंद्रमा का निर्माण और विकास जिस तरह से हुआ है, उसे समझने से धरती सहित सौरमंडल के इतिहास को समझने में मदद मिलेगी. चंद्रमा पर कई मूल्यवान खनिजों की खोज हो सकती है या इस पर पहुंच कर इंसान एक स्त्रोत खोज सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)