Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत ने लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया

भारत ने लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया

DRDO द्वारा विकसित ये सिस्टम अगली पीढ़ी का मिसाइल आधारित स्टैंडऑफ टॉरपीडो डिलीवरी सिस्टम है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>भारत ने लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया</p></div>
i

भारत ने लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

भारत ने 13 दिसंबर को ओडिशा के बालासोर तट पर लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो (Long-range Supersonic Missile Assisted Torpedo, SMART) का सफल परीक्षण किया. भारतीय नौसेना के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित ये सिस्टम अगली पीढ़ी का मिसाइल आधारित स्टैंडऑफ टॉरपीडो डिलीवरी सिस्टम है.

परीक्षण के दौरान मिसाइल की पूरी रेंज क्षमता सफल प्रदर्शन हुआ. DRDO ने बताया है कि इस सिस्टम को एंटी-सबमरीन युद्ध में भारत की क्षमता को टॉरपीडो की पारंपरिक रेंज से कहीं आगे ले जाने के डिजाइन किया गया है.

सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो में क्या है खास ?

इस मिसाइल सिस्टम में “टू-स्टेज सॉलिड प्रोपल्शन”, “इलेक्ट्रो-मैकेनिकल एक्टुएटर्स” और “प्रिसिशन इनर्शिअल नेविगेशन” जैसे अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग हुआ है. इस मिसाइल को ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर (ऐसा लॉन्चर जिसे जमीन पर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सके) की मदद से लॉन्च किया जा सकता है. ये मिसाइल सिस्टम निर्देश के मुताबिक कई रेंज के टारगेट को भेदने की क्षमता रखती है.

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार, 11 दिसंबर को ही DRDO और इंडियन एयरफोर्स ने भारत द्वारा डिजाइन और विकसित स्टैंड ऑफ एंटी टैंक (SANT) मिसाइल का राजस्थान के पोखरण रेंज से सफल परीक्षण किया था. SANT मिसाइल को हेलीकॉप्टर की मदद से लॉन्च किया जा सकता है.

लॉन्ग-रेंज बम और स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन (SAAW) के साथ भारतीय वायु सेना की क्षमता को और मजबूत करने के बाद, हाल के दिनों में परीक्षण किए जाने वाले स्वदेशी स्टैंड-ऑफ हथियारों की श्रृंखला में ये तीसरा हथियार था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Dec 2021,07:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT