Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तस्वीरें: गणेश उत्सव से लेकर, महंगे चालान तक, इस हफ्ते भारत

तस्वीरें: गणेश उत्सव से लेकर, महंगे चालान तक, इस हफ्ते भारत

इन तस्वीरों में देखिए इस हफ्ते की बड़ी घटनाओं की झलक 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कोलकाता के मायापुर में इस्कॉन मंदिर में राधाष्टमी पर राधा कृष्ण की मूर्ति पर दूध चढ़ाते हुए भक्त (6 सितंबर)
i
कोलकाता के मायापुर में इस्कॉन मंदिर में राधाष्टमी पर राधा कृष्ण की मूर्ति पर दूध चढ़ाते हुए भक्त (6 सितंबर)
(फोटो: PTI)  

advertisement

गोल्डन टेंपल में गुरु ग्रंथ साहिब के रखे जाने के 415 साल होने पर आतिशबाजी से जगमगाया आसमान (31 अगस्त)(फोटो: PTI)
नई दिल्ली में स्कूटी पर सवार कुत्ता(फोटो: PTI)
1 सितंबर को मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट मोटर साइकिल सवार लोगों को रोकते हुए(फोटो: PTI)
जयपुर में गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश भगवान की मूर्ति के साथ भक्त (3 सितंबर)(फोटो: PTI)
गोहाटी में लताशील मंदिर में गणेश भगवान की पूजा करते हुए लोग(2 सितंबर)(फोटो: PTI) 
कोलकाता में असम भवन के बाहर एनआरसी की फाइनल लिस्ट से निकाले गए 19 लाख लोगों के निकाले जाने के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए बुजुर्ग(2 सितंबर)(फोटो: PTI)
दिल्ली के चिड़ियाघर में एशियाई शेरनी आराम करती हुई(1 सितंबर)(फोटो: PTI)  
वायुसेना चीफ बीएस धनोआ ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ पठानकोट एयर स्टेशन से मिग-21 में आखिरी उड़ान भरी. (2 सितंबर)(फोटो: PTI)  
पठानकोट एयरस्टेशन पर अमेरिका में बने अपाचे-एएच-64ई हेलीकॉप्टर को पानी से सलामी देते हुए. वायुसेना में 8 अपाचे-एएच-64ई हेलीकॉप्टरों को शामिल किया गया है.(फोटो: PTI)
2 सितंबर को हरतालिका तीज के मौके पर इलाहाबाद के ‘संगम’ में डुबकी लगाते हुए श्रद्धालु(फोटो: PTI)
कोलकाता में मदर टेरेसा की मूर्ति को चूमती हुई उनकी एक फॉलोवर. 5 सितंबर को मदर टेरेसा की 22वीं बरसी थी.(फोटो: PTI)
कोलकाता के मायापुर में इस्कॉन मंदिर में राधाष्टमी पर राधा कृष्ण की मूर्ति पर दूध चढ़ाते हुए भक्त (6 सितंबर 2019)(फोटो: PTI)
नई दिल्ली में सिख समुदाय के लोगों को पाकिस्तान हाई कमीशन में घुसने से रोकते हुए सुरक्षाकर्मी. पाकिस्तान में सिख लड़कियों को जबरदस्ती अगवा कर धर्म परिवर्तन करने के खिलाफ सिख समुदाय को लोगों ने किया था विरोध प्रदर्शन (2 सितंबर 2019)(फोटो: PTI)
5 सितंबर को केरल के कोची में ओनम के मौके पर कॉलेज की छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा में(फोटो: PTI)  College students dress in traditional clothes to celebrate Onam festival, in Kochi, Thursday, Sept 5, 2019. (Photo: PTI)   
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में तालाब से लिली के फूल इकट्ठा करता हुआ(बुधवार, 4 सितंबर 2019)(फोटो: PTI) 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT