Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मजदूरों की मजबूरी, खाने को तरसते लोग... इस हफ्ते तस्वीरों में भारत

मजदूरों की मजबूरी, खाने को तरसते लोग... इस हफ्ते तस्वीरों में भारत

इस हफ्ते, तस्वीरों में भारत

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इस हफ्ते, तस्वीरों में भारत
i
इस हफ्ते, तस्वीरों में भारत
(फोटो: PTI)

advertisement

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच, क्विंट आपके लिए लाया है 27 अप्रैल से 1 मई की खबरों का पूरा लेखा-जोखा, कुछ तस्वीरों में.

प्रयागराज में मजदूर दिवस के दिन ईंट की भट्टी पर काम करते मजदूर. कई इलाकों में लॉकडाउन में आंशिक छूट दी गई है(फोटो: PTI, 1 मार्च)
दिल्ली के गाजीपुर में बच्चे के साथ खाना कलेक्ट करता एक शख्स. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन ने देशभर में मजदूरों को बेरोजगार कर दिया है. ऐसे में, सभी राज्यों में सरकारें और एनजीओ जरूरतमंदों के खाने का इंतजाम कर रहे हैं(फोटो: PTI, 27 अप्रैल)
चेन्नई में जरूरतमंदों को खाना देते वॉलंटियर्स(फोटो: PTI, 27 अप्रैल)
कुल्लू में अपनी पीठ पर एलपीजी सिलेंडर ले जाती एक महिला(फोटो: PTI, 27 अप्रैल)
गाजियाबाद में सीवर साफ करता 45 वर्षीय कर्मचारी फुल्लू. रोजी-रोटी के लिए फु्ललू महामारी के दौरान भी सीवर में काम करने को मजबूर है(फोटो: PTI, 1 मई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
देशभर में लॉकडाउन के बीच, मथुरा में अपनी पत्नी को रिक्शे पर ले जाता एक शख्स(फोटो: PTI, 1 मार्च)
पटना में गंगा नदी के तट पर छाए घने काले बादल (फोटो: PTI, 1 मई)
लॉकडाउन के कारण नई दिल्ली में खाली पड़ा बंग्ला साहिब गुरुद्वारा (फोटो: PTI, 30 अप्रैल)
प्रयागराज में रमजान के महीने में सेवइयां सुखाता एक मजदूर (फोटो: PTI, 30 अप्रैल)
महाराष्ट्र के पालघर और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में साधुओं की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन करता स्वयंभू कंप्यूटर बाबा, यानी कि नामदेव दास त्यागी(फोटो: PTI, 29 अप्रैल)
यमराज का रूप धारण किए कोलकाता के बन हुगली में लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक करते 23 साल के अभिजीत साधुखान(फोटो: PTI, 29 अप्रैल)
रमजान के महीने में श्रीनगर में अल मुजमिल वेल्फेयप ट्रस्ट यतीम खाना में मास्क पहनकर कुरान पढ़ते नन्हें बच्चे (फोटो: PTI, 29 अप्रैल)
चेन्नई में कोरोना वायरस के मॉडल को तैयार करता एक आर्टिस्ट(फोटो: PTI, 29 अप्रैल)
नई दिल्ली में COVID-19 को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए यमराज के भेस में आर्टिस्ट बलदेव सिंह(फोटो: PTI, 28 अप्रैल)
भटिंडा के चिड़ियागर में अपने बच्चे को खाना खिलाता एक तोता(फोटो: PTI, 28 अप्रैल)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT