ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कोहरे ने थामी रफ्तार, देश के 10 राज्यों का हाल

दिल्ली की सड़कों पर आज सुबह भयंकर कोहरा देखने को मिला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ देखा जा रहा है. राजधानी दिल्ली (Delhi Cold) समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी की चपेट में है. राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतन पारा 9 डिग्री है. इसके साथ ही शीत लहर और कोहरे ने शहर की रफ्तार थाम रखी है.

दिल्ली की सड़कों पर आज सुबह भयंकर कोहरा देखने को मिला. सड़कों पर गाड़ियां धीमी गति से चल रही हैं. सुबह-सुबह स्कूल, दफ्तर जाने वालों को खासी दिकक्त हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पारा अलग-अलग है. सबसे ज्यादा सर्दी वाले इलाकों की बात करें तो पालम में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री, आयानगर में 4 और रिज में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

देश के 10 बड़े शहरों का हाल

दिल्ली ही नहीं देश के कई शहर ठिठुरन भरी सर्दी की चपेट में हैं. दझिण भारत और तटीय इलाकों में तो फिर भी राहत है लेकिन उत्तर भारत अलाव के सहारे है. पहाड़ी इलाकों में तो तापमान शून्य के नीचे है. श्रीनगर का न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस, जबकि शिमला का -3 दर्ज किया गया है. देखिए, 10 बड़े शहरों का न्यूनतन तापमान.

  • दिल्ली: -8°C

  • श्रीनगर: -2°C

  • अमृत्सर: 5°C

  • शिमला: -3°C

  • जयपुर: 8°C

  • लखनऊ: 10°C

  • अहमदाबाद: 14°C

  • मुंबई: 26°C

  • कोलकाता: 20°C

  • चेन्नई: 25°C

  • बेंगलुरू: 19°C

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने आज दिल्ली के लिए गंभीर स्थिति की भविष्यवाणी की है. IMD ने एक बुलेटिन में कहा कि, "पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे/सीवियर कोल्ड डे की स्थिति और 26 और 27 दिसंबर 2022 को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति होने की संभावना है."

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×