Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश भर में दिखा दशक का आखिरी सूर्य ग्रहण, पीएम ने देखा नजारा

देश भर में दिखा दशक का आखिरी सूर्य ग्रहण, पीएम ने देखा नजारा

हिंदुओं में सूर्यग्रहण का धार्मिक महत्व भी है. देश भर के लाखों लोगों ने लगाई नदियों में स्नान कर पूजा-अर्चना की

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
साल का आखिरी सूर्यग्रहण
i
साल का आखिरी सूर्यग्रहण
(फोटो: ANI)

advertisement

ओडिशा, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक , महाराष्ट्र और दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गुरुवार को सूर्यग्रहण दिखा. इसे दशक का आखिरी सूर्यग्रहण कहा जा रहा है. पृथ्वी और सूरज के बीच चंद्रमा के गुजरने की वजह से होने वाला सूर्य ग्रहण गुरुवार को सुबह 8 बज कर 17 मिनट पर शुरू हुआ और 10 बज कर 57 मिनट तक चला.

भारत के अलावा श्रीलंका, मलयेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कतर, इंडोनेशिया, ओमान और गुआम में भी यह सूर्यग्रहण दिखा. सूर्यग्रहण को रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है. भारत में सूर्यग्रहण का धार्मिक महत्व भी है. इस दौरान हिंदुओं के बीच कुछ न खाने की परंपरा है

राजधानी दिल्ली में सूर्यग्रहण के 12 घंटे पहले बिड़ला मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए गए. मंदिर के दरवाजे गुरुवार को दोपहर बारह बजे फिर खुलेंगे. सूर्यग्रहण के दौरान वाराणसी समेत देश के कई शहरों में लाखों लोगों ने नदियों में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की. लोग ग्रहण वाले सूरज को देखने के लिए भी उत्साहित दिखे. सुबह-सुबह लोग बाहर निकल इसे देखने की कोशिश करते दिखे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम ने देखा सूर्य ग्रहण,ट्वीट कर बताया अनुभव

देश भर में करोड़ों लोगों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सूर्य ग्रहण के नजारे देखे. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी ट्वीट कीं. पीएम ने लिखा, ''तमाम भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्साहित था. लेकिन बादल की वजह से सूर्य को नहीं देख सका. लेकिन मैंने कोझिकोड और देश के दूसरे हिस्सों में इसे लाइव स्ट्रीम पर देखा. इस विषय पर एक्सपर्ट्स से बात करके अपने ज्ञान को भी बढ़ाया.

विशेषज्ञों के मुताबिक तीन तरह के सूर्यग्रहण होता है. आंशिक, वलयाकार और पूर्ण सूर्यग्रहण. सूर्यग्रहण के दौरान सूरज को सीधे नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए. इससे आंखों को नुकसान हो सकता है.

सूर्यग्रहण एक खगोलीय घटना है. सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा के आ जाने की खगोलीय स्थिति से जब सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाता है, तो इस स्थिति को ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है. वलयाकार सूर्यग्रहण तब लगता है जब चांद सामान्य की तुलना में धरती से दूर हो जाता है. इस कारण से उसका आकारा इतना नहीं दिखता कि वह पूरी तरह सूर्य को ढक ले. वलयाकार सूर्यग्रहण में चांद के बाहरी किनारे पर सूर्य रिंग यानी अंगूठी की तरह काफी चमकदार नजर आने लगता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Dec 2019,10:53 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT