ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कड़ाके की ठंड,आसपास के राज्यों में रह सकता है घना कोहरा

दिल्ली और इसके आसपास के राज्यों में ठंड का कहर जारी है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली और इसके आसपास के राज्यों में ठंड का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में बेघर लोगों ने रैन-बसेरों में शरण लेनी शुरू कर दी है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में घने से काफी घना कोहरा पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राष्ट्रीय राजधानी में 25 दिसंबर को लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर में सुबह मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. अधिकतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है. उन्होंने बताया कि हफ्ते के आखिर में तापमान के 4 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.

राष्ट्रीय राजधानी में बीते 16 दिसंबर से 9 सर्द दिन दर्ज किए गए हैं, जो 2003 में दर्ज किए गए सर्द दिनों के बराबर हैं.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, एक शीत दिवस (कोल्ड डे) होता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है. उन्होंने बताया कि ‘‘सीवियर कोल्ड डे’’ तब होता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×