advertisement
इंडियन एयरफोर्स की स्ट्राइक और इसके जवाब में पाकिस्तानी एयरफोर्स की हरकत के बाद सेना हाई अलर्ट पर है. पाक सीमा पर होने वाली हर हरकत पर नजर रखी जा रही है. इसी बीच खबर आई है कि भारतीय सीमा के पास एक बार फिर पाकिस्तानी फाइटर जेट देखे गए. पूंछ सेक्टर में भारतीय एयरफोर्स के रडार में ये सुपरसोनिक जेट आए. इसके अलावा सीमा के पास इन सुपरसोनिक फाइटर जेट्स की तेज आवाज भी सुनाई दी.
पाकिस्तानी एयरफोर्स की सीमा के पास इस हरकत के तुरंत बाद इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा सेना के रडार सिस्टम को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. पाकिस्तान की तरफ से किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए भारतीय एयरफोर्स पूरी तरह से तैयार है.
पाकिस्तान की तरफ से होने वाली हर हरकत पर भारतीय सेना की नजर है. पाकिस्तान लगातार कुछ दिनों से सीजफायर तोड़ रहा है और भारी गोलीबारी हो रही है. इसकी आड़ में ही आतंकवादी सीमापार करते हैं. इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट भी अलग-अलग बेस में तैनात किए गए हैं और इन्हें अलर्ट पर रखा गया है. पाकिस्तानी जेट्स का सीमा के पास आते ही भारतीय एयरफोर्स पहले की तरह इसका जवाब देने के लिए तैयार है.
पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना, वायुसेना और नेवी तीनों अलर्ट पर हैं. पाक सीमा में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाने के बाद पाकिस्तान ने भी अपने फाइटर जेट भारतीय सीमा में भेजे और बमबारी की. जिसके बाद हालात काफी नाजुक हो गए. दोनों देशों के रिश्तों को सुधारने के लिए अमेरिका, फ्रांस और चीन जैसे देशों को आगे आना पड़ा. लेकिन तनाव फिलहाल बरकरार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)