Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आतंकी हमलों से निपटने के सरकार के तरीकों में बदलाव आया: IAF चीफ

आतंकी हमलों से निपटने के सरकार के तरीकों में बदलाव आया: IAF चीफ

अमेरिका से आए चिनूक हेलिकॉप्टर ने भी अपना दम दिखाया.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारतीय वायुसेना की आज 87वीं वर्षगांठ है.
i
भारतीय वायुसेना की आज 87वीं वर्षगांठ है.
(फोटो: PTI) 

advertisement

भारतीय वायुसेना की आज 87वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने 'MiG फॉर्मेशन' का नेतृत्व किया और MiG बाइसन एयरक्राफ्ट उड़ाया. वहीं बालाकोट एयरस्ट्राइक में शामिल जवान भी आज वायुसेना दिवस के जश्न में शामिल हुए और मिराज-2000 को उड़ाया.

वायुसेना के इस कार्यक्रम में सेना प्रमुख बिपिन रावत, सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे. तीनों सेनाओं के प्रमुख इंडिया गेट के निकट स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

एयरफोर्स डे के मौके पर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा-

‘बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसी रणनीति आतंकियों को सजा देने के राजनीतिक नेतृत्व का संकल्प है.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि आतंकी हमलों से निपटने के लिए सरकार के तरीके में बड़ा बदलाव आया है.

अभिनंदन ने इस मौके पर मिग-21 विमान उड़ाया.

वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने 51 स्क्वॉड्रन और 9 स्क्वॉड्रन को फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर हवाई हमले में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया.

अमेरिका से आए चिनूक हेलिकॉप्टर ने भी अपना दम दिखाया. एयरफोर्स डे पर तीन चिनूक हेलिकॉप्टरों ने हिंडन के आसमान उड़ान भरी.

एयरफोर्स डे के मौके पर 54 एयरक्राफ्ट ने अपना दम दिखाया. 19 फाइटर विमान, 7 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 20 हेलिकॉप्टर भी शामिल हुए.

8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी. इसलिए हर साल 8 अक्टूबर को इंडियन एयरफोर्स डे मनाया जाता है. इस दिन भारतीय वायुसेना परेड और एयर शो आयोजित करती है. आजादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स कहा जाता था. 1933 में वायुसेना के पहले दस्ते का गठन हुआ था.

ये भी पढ़ें- Air Force Day: विंग कमांडर अभिनंदन ने उड़ाया MiG बाइसन एयरक्राफ्ट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Oct 2019,11:33 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT