भारत को मिला पहला राफेल, राजनाथ भरेंगे पहली उड़ान
फ्रांस में भारत को पहला राफेल विमान सौंप दिया गया है. फ्रांस सरकार और दसॉ एविएशन के अधिकारियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पहला राफेल हैंडओवर किया. रक्षा मंत्री कुछ देर में विमान में पहली उड़ान भरेंगे
राफेल की ऑन-टाइम डिलीवरी से खुश हूं: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस में कहा कि वो राफेल की ऑन-टाइम डिलीवरी से खुश हैं. सिंह ने कहा, "राफेल भारतीय वायुसेना की ताकत और बढ़ाएगा. आज भारत में विजयादशमी मनाई जा रही है और वायुसेना दिवस भी है तो आज का दिन बहुत अच्छा है."
ADVERTISEMENTREMOVE AD
जम्मू-कश्मीर: अवंतीपुरा में जैश का आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा इलाके में सुरक्षा बलों ने जैश का एक आतंकी मार गिराया है.
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुर में लश्कर आतंकी मारा गया
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुर में सुरक्षा बलों ने लश्कर आतंकी उफैद फारूक लोन को मार गिराया है. लोन आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद दुकानदारों को धमकाने और कई ग्रेनेड हमलों में शामिल रहा था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 08 Oct 2019, 8:41 AM IST