advertisement
भारत ने पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इंडियन एयरफोर्स ने अचानक एयर स्ट्राइक कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर डाला. इस स्ट्राइक में एयरफोर्स ने बालाकोट में मौजूद जैश के एक सबसे बड़े ठिकाने को निशाना बनाया. इस बड़े आतंकी कैंप का सरगना युसूफ अजहर था.
इंडियन एयरफोर्स की इस कार्रवाई में जैश के 200 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आ रही है. लेकिन भारत की सबसे बड़ी कार्रवाई यूसुफ अजहर के बड़े आतंकी कैंप को तबाह करना है. यूसुफ जैश के सरगना मसूद अजहर का साला है और सभी आतंकी गतिविधियों को देखता है.
यूसुफ अजहर वही आतंकी है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर साल 1999 में फ्लाइट आईसी184 को हाईजैक कर लिया था. जिसके बाद वो इसे कांधार ले गया. जिसके बाद उसने यात्रियों को छोड़ने के बदले भारत की जेल में बंद मसूद अजहर और अपने अन्य साथियों को छोड़ने की मांग की थी. यूसुफ पर इस विमान के एक यात्री रुपिन कत्याल को गोली मारने का भी आरोप है.
यूसुफ अजहर जैश-ए-मोहम्मद का काफी पुराना सदस्य है. जब जैश को हरकतउल मुजाहिद्दीन के नाम से जाना जाता था, तब से यूसुफ आतंकी गतिविधियों से जुड़ गया था. विमान हाईजैक के बाद साल 2000 में इंटरपोल ने सीबीआई से युसूफ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी. फिलहाल वह मौलाना मसूद अजहर की हर साजिश को अंजाम तक पहुंचाने का काम करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)