Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जिस बालाकोट पर हुआ हमला,उसका सरगना यूसुफ अजहर कौन है?

जिस बालाकोट पर हुआ हमला,उसका सरगना यूसुफ अजहर कौन है?

बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक में आतंकी यूसूफ अजहर के कैंप को तबाह किया गया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर का साला है युसूफ अजहर 
i
जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर का साला है युसूफ अजहर 
(फोटो:PTI/ANI)

advertisement

भारत ने पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इंडियन एयरफोर्स ने अचानक एयर स्ट्राइक कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर डाला. इस स्ट्राइक में एयरफोर्स ने बालाकोट में मौजूद जैश के एक सबसे बड़े ठिकाने को निशाना बनाया. इस बड़े आतंकी कैंप का सरगना युसूफ अजहर था.

भारत को बड़ी कामयाबी

इंडियन एयरफोर्स की इस कार्रवाई में जैश के 200 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आ रही है. लेकिन भारत की सबसे बड़ी कार्रवाई यूसुफ अजहर के बड़े आतंकी कैंप को तबाह करना है. यूसुफ जैश के सरगना मसूद अजहर का साला है और सभी आतंकी गतिविधियों को देखता है.

इंडियन एयरफोर्स की तरफ से हुई इस जोरदार कार्रवाई में जैश के बड़े कमांडर यूसुफ अजहर के ठिकाने के साथ-साथ कुछ और लॉन्च पैड को भी निशाना बनाने की बात सामने आई है. भारत सरकार की तरफ से बताया गया है कि सोच समझकर आतंकियों के बड़े ठिकाने को निशाने पर लिया गया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन है यूसुफ अजहर?

यूसुफ अजहर वही आतंकी है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर साल 1999 में फ्लाइट आईसी184 को हाईजैक कर लिया था. जिसके बाद वो इसे कांधार ले गया. जिसके बाद उसने यात्रियों को छोड़ने के बदले भारत की जेल में बंद मसूद अजहर और अपने अन्य साथियों को छोड़ने की मांग की थी. यूसुफ पर इस विमान के एक यात्री रुपिन कत्याल को गोली मारने का भी आरोप है.

यूसुफ अजहर जैश-ए-मोहम्मद का काफी पुराना सदस्य है. जब जैश को हरकतउल मुजाहिद्दीन के नाम से जाना जाता था, तब से यूसुफ आतंकी गतिविधियों से जुड़ गया था. विमान हाईजैक के बाद साल 2000 में इंटरपोल ने सीबीआई से युसूफ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी. फिलहाल वह मौलाना मसूद अजहर की हर साजिश को अंजाम तक पहुंचाने का काम करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Feb 2019,01:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT