advertisement
पाकिस्तानी विमानों ने बुधवार को पुंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने संबंधित अधिकारियों के हवाले से बताया कि इन विमानों ने लौटते वक्त बम भी गिराए. इससे पहले भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की सुबह LoC पार कर आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी. यह कार्रवाई बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के ट्रेनिंग कैंप पर की गई थी.
भारतीय वायु सेना ने LoC पार कर आतंकी ठिकानों पर 1000 Kg बम गिराए हैं: सूत्र
इंडियन एयर फोर्स की स्ट्राइक में 12 मिराज 2000 जेट शामिल थे: सूत्र
पाकिस्तान ने इस मामले पर कहा, ''भारतीय वायु सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की. इसके बाद भारतीय एयरक्राफ्ट वापस चले गए.''
न्यूज चैनल CNN-News18 ने सरकारी सूत्रों के हवाले बताया कि इस हमले में 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर हमले की बात सच है तो यह हमला छोटा नहीं होगा.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ''कथित तौर पर बालाकोट वो जगह है जहां (लश्कर-ए-तैयबा के सरगना) हाफिज सईद ने अपने कई पते दिए हैं.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारतीय वायु सेना ने वहां जाकर बिना किसी नुकसान के इस स्ट्राइक को अंजाम दिया है तो यह काफी सफल मिशन है.
भारतीय वायु सेना की कार्रवाई में बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद स्थित आतंकी ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए हैं. इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद के कंट्रोल रूम भी तबाह हुए हैं: सूत्र
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''मैं भारतीय वायु सेना के पायलटों को सलाम करता हूं.''
जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना और पैरा मिलिट्री के जवानों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं. छुट्टी पर गए जवान और अधिकारी वापस बुलाए गए हैं.
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ बैठक कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर लिखा, ''ये मोदी का हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी.''
भारतीय वायु सेना ने LoC पर पाकिस्तानी एयर फोर्स की किसी भी संभावित कार्रवाई का जवाब देने के लिए पूरे एयर डिफेंस सिस्टम को हाई अलर्ट पर डाला.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मैं भारतीय वायु सेना के पायलटों की बहादुरी को सलाम करता हूं, जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करके हमें गर्व महसूस कराया है.''
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद में इमरजेंसी बैठक बुलाई है. इस बैठक में सुरक्षा स्थिति को लेकर बातचीत होगी: रेडियो पाकिस्तान
IAF की एयर स्ट्राइक से पहले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के नेता सुरक्षित ठिकानों पर चले गए थे. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि JeM चीफ मसूद अजहर का भाई अब्दुल रऊफ असगर पंजाब के बाहर चला गया है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एयर स्ट्राइक की जगह को लेकर ट्विटर पर लिखा, ''अगर यह KPK का बालाकोट है तो यह भारतीय वायु सेना का बड़ा हमला है. हालांकि, अगर यह LoC पर पुंछ सेक्टर का बालाकोट है तो यह स्ट्राइक सांकेतिक ज्यादा है क्योंकि साल के इस समय फॉरवर्ड लॉन्च पैड, मिलिटेंट कैंप खाली और असक्रिय होते हैं.''
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय वायु सेना के ऑपरेशन पर कहा, ''हम अपने पायलटों और एयर फोर्स की बहादुरी को सलाम करते हैं.''
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वायु सेना को बधाई देते हुए कहा, ''सेना को बहुत-बहुत बधाई. सेना ने जबरदस्त पराक्रम किया है.''
भारतीय मिराज 2000 विमानों के जवाब में आए थे पाकिस्तान के F16 विमान, भारतीय फॉर्मेशन का साइज देखकर लौटे वापस: सूत्रों के हवाले से ANI
भारतीय वायु सेना ने LoC पार कर जिन आतंकी ठिकानों को तबाह किया है, उनमें से एक खैबर पख्तूनख्वा इलाके में था: सूत्रों के हवाले से ANI
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पाकिस्तान से कहा, ''जब भी आप हम पर हमला करोगे, यह पक्का मानो कि हम मजबूती के साथ जवाब देंगे.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''भारतीय वायु सेना के पायलटों को सलाम.''
भारत ने लगातार पाकिस्तान से कहा था कि वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे, लेकिन उसने यह बात सुनी नहीं: विजय गोखले, विदेश सचिव
हमने जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों पर खुफिया जानकारी जुटाकर कार्रवाई की: विजय गोखले, विदेश सचिव
बालाकोट में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, ट्रेनर और सीनियर कमांडर मारे गए हैं: विजय गोखले, विदेश सचिव
हमारे पास जानकारी थी कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) भारत में अन्य हमलों की तैयारी में था. भारत ने बालाकोट में JeM के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया है: विजय गोखले, विदेश सचिव
बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने का नेतृत्व इस संगठन के चीफ मसूद अजहर के रिश्तेदार युसुफ अजहर के हाथ में था: विजय गोखले, विदेश सचिव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर वायु सेना की कार्रवाई के बारे में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को जानकारी दी: सूत्रों के हवाले से ANI
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने बालाकोट में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई पर कहा, ''यह खैबर पख्तूनख्वा (KPK) का बालाकोट है. यह स्ट्राइक पाकिस्तान में अंदर घुसकर की गई है, यह उसके लिए बड़ी शर्मिंदगी है.''
NSA अजित डोभाल थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.
भारतीय सेना ने गुजरात के कच्छ इलाके में एक पाकिस्तानी स्पाइ ड्रोन को गिराया.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ''यह LoC का उल्लंघन है, पाकिस्तान के पास जवाब देने और खुद की रक्षा करने का अधिकार है.''
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने LoC पार IAF की कार्रवाई पर कहा, ''हमने हमेशा कहा है कि देश को सुरक्षित करने के लिए फोर्सेज जो भी कार्रवाई करती हैं, हम सब मिलकर उसका समर्थन करेंगे. मैं उनको बधाई देता हूं.''
2016 की सर्जिकल स्ट्राइक के समय नॉर्दन आर्मी कमांडर रहे डीएस हुड्डा ने कहा, ''इस कार्रवाई के लिए मैं सरकार की सराहना करता हूं. जिस तरह से इसे अंजाम दिया गया, उसके लिए एयर फोर्स की सराहना करता हूं.''
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''सोल्जर्स ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंप को निशाना बनाया. यह काफी बहादुरी भरा काम था. पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. मैं फोर्सेज को बधाई देता हूं.''
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खटक ने कहा, ''भारत की तरफ से लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन पाकिस्तानी सेना और देश के लोगों को स्वीकार्य नहीं है.''
बालाकोट में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई के बारे में विदेश सचिव विजय गोखले अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, तुर्की और 6 एशियाई देशों के राजनयिकों को जानकारी दे रहे हैं.
राजस्थान के चुरू में रैली के दौरान बोले पीएम मोदी, ''साल 2014 में मैंने जो बात कही थी. आज उसे फिर से दोहराता हूं- सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा. मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा.''
भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के इस ठिकाने को किया तबाह: सूत्रों के हवाले से ANI
इंडियन एयर फोर्स ने आज बालाकोट में आतंकियों के हथियारों और गोला-बारूद के बड़े जखीरे को तबाह कर दिया. इस जखीरे में 200 से ज्यादा AK राइफल्स, भारी संख्या में हैंड ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक सामग्री थी.
यह खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई थी. इस ऑपरेशन में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए: सूत्रों के हवाले से ANI
बालाकोट में भारतीय वायु सेना ने जिस आतंकी ठिकाने पर हमला किया, वहां सीढ़ियों पर अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल के झंडे पेंट किए हुए थे: सूत्रों के हवाले से ANI
इंडियन एयर फोर्स की स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के इन आतंकियों को निशाना बनाया गया- मौलाना अम्मार (पहली तस्वीर) और मौलाना तलहा सैफ (दूसरी तस्वीर).
इंडियन एयर फोर्स की स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के इन आतंकियों को निशाना बनाया गया- मुफ्ती अजहर खान कश्मीरी (पहली तस्वीर) और इब्राहिम अजहर (दूसरी तस्वीर)
पाकिस्तान के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री 3:30 PM पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल सिक्योरिटी मीटिंग के बाद फेसबुक पोस्ट लिखी है. इसमें इमरान ने कहा है, 'यह कार्रवाई क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को गंभीर खतरे में डालने के लिए की गई है. जिस जमीन पर स्ट्राइक का दावा किया जा रहा है वो जगह पूरी दुनिया के लिए खुली है, ताकि वह तथ्यों को देख सकें. इसके लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मीडिया को उस जगह पर ले जाया जा रहा है.'
नेशनल सिक्योरिटी की मीटिंग के बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा है, ‘पाकिस्तान की सेना और आवाम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे. पाकिस्तान सही समय और जगह पर भारत की इस गलती का जवाब देगा.’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अपने प्रस्तावित अनशन को टाल दिया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए, मैं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए प्रस्तावित उपवास को स्थगित करता हूं.’
पाकिस्तानी विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मीडिया को हमले की जगह पर लेकर जाएगा... हेलीकॉप्टर तैयार किए जा रहे हैं... इस वक्त मौसम खराब है, जब मौसम ठीक होगा, तब उड़ान भरी जाएगी.."
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक विशेष बैठक बुलाई. पाकिस्तान सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ लिखा गया है, ‘इस बैठक में तय हुआ है कि भारत ने बिना किसी वजह के हमला किया है जिसका जवाब पाकिस्तान सही समय और सही जगह पर देगा.’
पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय ने अपना बयान जारी किया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान को अपनी टेरेटरी ने आतंकी ग्रुप के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए. इसके साथ ही पाकिस्तान को पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए कहा.
ऑस्ट्रेलिया ने कहा, "जैश-ए-मोहम्मद पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान से जितना संभव हो प्रयास करना चाहिए. वो चरमपंथी ग्रुप को अपने क्षेत्र से संचालित करने की अनुमति नहीं दे सकता है."
छत्तीसगढ़ के एएसआई रतनाकर ने कहा, “आतंकियों को पुलवामा हमले का करारा जवाब दिया गया है और आगे भी देंगे. लेकिन शहीद हुए 40 जवानों की आत्मा को अभी शांति नहीं मिली है. उन्हें शांति तभी मिलेगी जब इसका मास्टरमाइंड खत्म होगा.”
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर और अखनूर सेक्टर पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया गया है. इसके साथ ही पुंछ, कृष्णा घाटी और राजौरी में गोलीबारी की भी खबरे हैं. बदले में भारत भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है.
यूरोपीय संघ के विदेश और सुरक्षा मामलों की प्रवक्ता माजा कोसीजैनिक ने कहा, “हम भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात को फॉलो कर रहे हैं. हम दोनों देशों के साथ संपर्क में हैं. हमारा मानना है कि दोनो देश संयम बनाए रखें और तनाव से बचें.”
26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये एलओसी पार पीओके के बालाकोट का है.
जब क्विंट ने इस वीडियो की तहकीकात करने के लिए 'F16 fighter planes in Islamabad, flying at night and flares' के साथ सर्च किया, तो पता चला कि ये वीडियो 23 सितंबर 2016 को मोहम्मद जोहेब ने यूट्यूब पर अपलोड किया था.
बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर हमले से दिल्ली का एक ऑटो ड्राइवर इतना खुश है कि उसने पूरे दिन लोगों को फ्री सेवा देने का निर्णय लिया. ऑटो ड्राइवर मनोज नेकहा, “सरकार ने पुलवामा हमले का बदला ले लिया है. मैं बहुत खुश हूं. इसलिए आज किसी से पैसा नहीं ले रहा हूं.”
पाकिस्तान आर्मी प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा, "पाकिस्तान जल्द अपने जवाब के साथ भारत को "सरप्राइज" करेगा जो डिप्लोमेटिक, पॉलिटिक्ल और मिलिट्री समेत सभी डोमेन में होगा." आसिफ गफूर ने कहा, "पीएम इमरान खान ने आर्मी और सभी लोगों से तैयार रहने के लिए कहा है. भारत अब हमारे जवाब का इंतजार करें."
सरकारी सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि एयर स्ट्राइक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी रात जागकर भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे. सुबह करीब 4.30 बजे ऑपरेशन में शामिल सभी लोगों को बधाई देने के बाद, वो अपने दैनिक दिनचर्या के साथ बिजी हो गए. फिर सुबह 10 बजे अपने आवास पर सुरक्षा समिति की कैबिनेट समिति की बैठक की.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी.
सेना प्रमुख और पीएम के बीच पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई की धमकी देने के मुद्दे पर भी बातचीत हुई. ये मीटिंग करीब 30 मिनट चली.
नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल और वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने 25 फरवरी की पूरी रात पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ एयर स्ट्राइक की निगरानी की.
सरकारी सूत्रों ने एएनआई को बताया, "पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए 'मिराज-2000' को एयर हेडक्वार्टर के वॉर रूम से ऑपरेट किया जा रहा था. इस दौरान एनएसए अजित डोभाल और वायुसेना प्रमुख दोनों पूरी रात ऑपरेशन पर निगरानी रखे हुए थे."
पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अड्डों पर भारतीय वायु सेना के हवाई हमले के बाद, पश्चिमी नौसेना कमान पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. गुजरात पुलिस ने भी हवाई हमले के बाद हाई अलर्ट जारी किया है. गुजरात की सीमा भी पाकिस्तान से मिलती है.
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद से जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर कई इलाकों में गोलीबारी हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेना के छह जवान जख्मी हो गए हैं.
नियंत्रण रेखा पर तनाव की स्थिति देखते हुए जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. राजौरी जिले के DM ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही बुधवार को होने वाली क्लास 5,6, और 7वीं के परीक्षा की तारीख भी स्थगित कर दी गई है.
पाकिस्तानी फौज ने भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी की है. पाकिस्तानी सिपाहियों ने सीमावर्ती इलाकों में रह रहे सिविलियन्स को ढाल बनाकर हमारी सेना पर मोर्टार और मिसाइल से हमला किया. भारतीय जवान के पांच सिपाही मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं.
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में बुधवार सुबह किया सीजफायर का उल्लंघन.
LoC पार भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. अमेरिका की तरफ से यह बात उसके विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से बातचीत के दौरान कही.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ और नेवी चीफ सुनील लान्बा के साथ बैठक करेंगी. यह बैठक सैन्य बलों के लिए अहम प्रस्तावों को लेकर होगी.
भारतीय वायुसेना की बालाकोट में कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने आज नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की बैठक बुलाई है.
पुलवामा अटैक और उस पर भारत की प्रतिक्रिया को लेकर दिल्ली में आज विपक्षी दलों की बैठक होगी. इस बैठक में लेफ्ट पार्टियां भी शामिल होंगी.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह NSA अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गाबा, रॉ चीफ और आईबी चीफ के साथ एक बैठक कर रहे हैं.
पाकिस्तानी विमानों ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में किया भारतीय वायु सीमा का किया उल्लंघन. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने संबंधित अधिकारियों के हवाले से बताया कि इन विमानों ने लौटते वक्त बम भी गिराए.
लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट में एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर हैं. सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए एयरस्पेस को सस्पेंड कर दिया गया है. कई कमर्शियल फ्लाइटों को भी रोका गया है.
भारतीय सीमा में घुसे कम से कम 3 पाकिस्तानी विमानों को भारतीय वायुसेना ने खदेड़ा.
पाकिस्तानी विमानों के खिलाफ भारतीय वायुसेना के कड़े एक्शन के बाद पाकिस्तानी शेयर बाजार में हड़कंप मच गया. कराची स्टॉक एक्सचेंज (Karachi Stock Exchange) का बेंचमार्क इंडेक्स केएसई-100 कुछ मिनटों में 1500 अंक से ज्यादा टूट गया. इस गिरावट में निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)