Home News India तस्वीरों में: आसमान से कोरोना वारियर्स को भारतीय वायुसेना की सलामी
तस्वीरों में: आसमान से कोरोना वारियर्स को भारतीय वायुसेना की सलामी
देश के कई शहरों में भारतीय वायुसेना ने ‘कोरोना योद्धाओं’ का शुक्रिया अदा करते हुए फूल बरसाए और फ्लाईपास्ट किया.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
कोरोना वारियर्स को भारतीय वायुसेना की सलामी
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
भारतीय सेना के तीनों अंग रविवार को कोरोना वारियर्स यानी कोरोना महामारी के खिलाफ दिन रात जुटे डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को अलग-अलग तरीके से आभार जता रहे हैं. देश के विभिन्न शहरों में भारतीय वायुसेना ने 'कोरोना योद्धाओं' का शुक्रिया अदा करते हुए अलग-अलग अस्पतालों, सरकारी मेडिकल कॉलेजों पर फूल बरसाए और फ्लाईपास्ट किया. इसके अलावा थल सेना का बैंड कई अस्पतालओं में बैंड बजाकर कोरोना योद्धाओं का आभार जता रहा है. तस्वीरों में देखिए, हेल्थवर्कर्स को भारतीय सेना के सलामी देने की इस अलग मुहिम को.
दिल्ली के रायसीना हिल्स के ऊपर भारतीय वायुसेना का फ्लाई पास्ट (फोटो: PTI)
इंडिया गेट पर फ्लाई पास्ट करता वायुसेना का विमान(फोटो: PTI)
वायुसेना का SU-30 एयरक्राफ्ट(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारतीय वायुसेना का विमान(फोटो: PTI)
त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर फूल बरसाता वायुसेना का हेलीकॉप्टर(फोटो: Defence PRO Trivandrum)
त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौजूद हेल्थवर्कर्स(फोटो: Defence PRO Trivandrum)
इंडिया गेट पर भारतीय वायुसेना का फ्लाई पास्ट(फोटो: PTI)