Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेहला रशीद बोलीं- कश्मीर में हो रहा टॉर्चर, सेना ने दिया जवाब

शेहला रशीद बोलीं- कश्मीर में हो रहा टॉर्चर, सेना ने दिया जवाब

शेहला रशीद ने कश्मीर में सेना की कार्रवाई को लेकर लगाए आरोप

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
शेहला रशीद ने कश्मीर में सेना की कार्रवाई को लेकर लगाए आरोप
i
शेहला रशीद ने कश्मीर में सेना की कार्रवाई को लेकर लगाए आरोप
(फोटो:PTI)

advertisement

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष और हर मुद्दे पर खुलकर बोलने वाली शेहला रशीद एक बार फिर चर्चा में हैं. शेहला रशीद इस बार जेएनयू को लेकर नहीं बल्कि कश्मीर पर किए अपने कुछ ट्वीट्स को लेकर चर्चा में हैं. भारतीय सेना की तरफ से शेहला के ट्वीट का जवाब आने के बाद मामला और भी बढ़ गया. शेहला ने अपने ट्वीट में कश्मीर में मौजूदा हालात और सेना पर कई आरोप लगाए थे.

शेहला रशीद के इस बयान के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग भी उठने लगी है. वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर शिकायत दर्ज की है. जिसमें शेहला पर झूठ फैलाने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है. 

शेहला रशीद कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही लगातार इस मुद्दे पर बोल रही हैं. शेहला यहां मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगा रही हैं. लेकिन उन्होंने रविवार को कुछ ट्वीट किए जिनमें उन्होंने सेना का जिक्र करते हुए लिखा,

‘सेना के जवान रात में जबरन घरों के भीतर घुस रहे हैं और युवकों को बाहर निकाल रहे हैं. इसके साथ ही घरों में तलाशी के नाम पर राशन फैलाया जा रहा है और जानबूझकर चावलों और अन्य चीजों में तेल मिला रहे हैं.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके अलावा शेहला रशीद ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने भारतीय सेना पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया. अपने दूसरे ट्वीट में शेहला ने लिखा,

'शोपियां में 4 आदमियों को आर्मी कैंप में बुलाया गया और उन्हें टॉर्चर कर इंटेरोगेट किया गया. उनके आगे एक माइक भी रखा गया, लोगों को डराने के लिए उनके चिल्लाने की आवाज पूरे इलाके में सुनाई गई. इस तरह पूरे क्षेत्र में भय का माहौल फैलाया जा रहा है.'

शेहला रशीद के सेना को लेकर किए गए इन दो ट्वीट्स के बाद सेना ने सभी आरोपों को खारिज किया. सेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक शेहला के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. ऐसी खबरें असामाजिक तत्वों की तरफ से लोगों को भड़काने के लिए फैलाई जा रही हैं.

ट्विटर पर शेहला के इस बयान को लेकर काफी चर्चा चल रही है. कई लोग इसके लिए शेहला का सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग सेना का अपमान और गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. कुछ लोगों ने तो दिल्ली पुलिस और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को टैग कर इस मामले में शेहला पर एक्शन लेने को कहा है.

विवादों में रहे हैं बयान

बता दें कि शेहला रशीद अपने ऐसे ही बयानों के लिए खबरों में रहती हैं. उन्होंने कई मौकों पर ऐसे बयान दिए हैं. पुलवामा हमले के बाद दिए उनके एक बयान के बाद उन पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. इसके अलावा बीजेपी और आरएसएस को लेकर शेहला हमेशा से हमलावर रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Aug 2019,12:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT