Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलवामा: कोहली बोले ‘दुखी हूं’ तो कैफ ने कहा- कायरों को सबक सिखाओ

पुलवामा: कोहली बोले ‘दुखी हूं’ तो कैफ ने कहा- कायरों को सबक सिखाओ

पुलवामा में CRPF जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद कोहली, सहवाग, रैना, कैफ और लक्ष्मण समेत कई क्रिकेटर्स ने जताय दुख

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पुलवामा अटैक पर कई क्रिकेटर्स ने जताया दुख
i
पुलवामा अटैक पर कई क्रिकेटर्स ने जताया दुख
(फोटो: Twiiter/Facebook/AP/PTI)

advertisement

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. 37 जवानों के वीरगति को प्राप्त होने के बाद हरतरफ देश में गुस्सा है. ऐसे में देश के कई जानेमाने क्रिकेटर्स ने इस घटना पर दुख जताते हुए जवानों के परिवार वालों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं. क्रिकेट फैटरनिटी से लगभग सभी ने आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की निंदा की है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, “पुलवामा में हुए हमले के बारे में सुनकर मैं हैरान हूं. शहीद जवानों को भरे दिल के साथ श्रद्धांजलि और जो जवान जख्मी हुए हैं उनके जल्द सेहतमंद होने की कामना करता हूं’

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, “सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के बारे में सुनकर बहुत पीड़ा में हूं. मैं दुआ करता हूं कि कायर हमलावरों को जल्द से जल्द सबक सिखाया जाए.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टीम इंडिया के वनडे, टी20 उपकप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पुलवामा में जो हुआ उसे सुनकर सदमे में हूं. जिस दिन हम प्‍यार बांट रहे थे, उस दिन कुछ कायरों ने नफरत फैलाई. जवानों और उनके परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.”

इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, गौतम गंभीर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी पुलवामा अटैक पर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.

वीरवार शाम जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवानों की बस पर एक आत्मघाती हमला हुआ. CRPF काफिले पर उच्च तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट से आत्मघाती हमला किया गया. सीआरपीएफ की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस हादसे में 37 जवान शहीद हुए हैं. घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है. ये आतंकी संगठन पाकिस्तान से चलाया जाता है.

इसके बाद कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पूरी हालात पर चर्चा की गई. इस बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली और पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया और इस हमले की कीमत चुकाने की बात कही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Feb 2019,01:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT