Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब नहीं बहेगा घायल जवानों का खून, खास ‘कॉम्बैट ड्रग’ हुआ तैयार 

अब नहीं बहेगा घायल जवानों का खून, खास ‘कॉम्बैट ड्रग’ हुआ तैयार 

पुलवामा जैसे हमलों में घायल जवानों के लिए खासतौर पर तैयार हुई दवाई

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पुलवामा जैसे हमलों में काफी कारगर होगी ये तकनीक
i
पुलवामा जैसे हमलों में काफी कारगर होगी ये तकनीक
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

पुलवामा जैसे आतंकी हमलों में बुरी तरह घायल जवानों के लिए वैज्ञानिकों ने एक दवाई तैयार की है. इस दवाई से बुरी तरह से घायल जवान को हॉस्पिटल ले जाने तक बचाया रखा जा सकता है. हादसे के बाद से हॉस्पिटल तक पहुंचने का समय काफी क्रिटिकल होता है. इसे 'गोल्डन आवर' भी कहा जाता है. ज्यादातर देखा गया है कि इस टाइम में घायल जवानों को बचाना काफी मुश्किल होता है.

डीआरडीओ मेडिकल लेबोरेट्री ने किया तैयार

इस खास तरह के ड्रग को 'कॉम्बैट कैजुअलटी ड्रग' नाम दिया गया है. इसे डीआरडीओ मेडिकल लेबोरेट्री ने तैयार किया है. डीआरडीओ लेबोरेट्री ने सैनिकों के लिए खास तरह की खून रोकने वाली सील, दवाएं और पट्टियां तैयार की हैं. जिससे घायल जवान की जान बचाई जा सकती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये खास तरह की चीजें और दवाई दूर-दराज में तैनात जवानों के लिए कारगर साबित होंगी.

पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. जिनमें से कुछ जवानों ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया था. जवानों का खून बहने और घावों पर फर्स्ट ऐड न होने के चलते हॉस्पिटल के रास्ते में ही जवान शहीद हो जाते हैं. गोल्डन आवर में जवानों की जान बचाने के लिए यह ड्रग बनाया गया है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फर्स्ट ऐड बेहद जरूरी

वैज्ञानिकों का कहना है कि किसी भी हमले के बाद जवानों के लिए फर्स्ट ऐड बेहद जरूरी होता है. अगर उन्हें समय रहते जरूरी फर्स्ट ऐड दिया गया तो जान बचने की संभावना काफी बढ जाती हैं. अगर इस उपचार के बाद घायल जवान की हालत में कुछ सुधार होता है तो हॉस्पिटल पहुंचने पर जवान को बचाया जा सकता है.

घायल जवानों के लिए एक वरदान

डीआरडीओ में लाइफ साइंसेस के महानिदेशक एके सिंह ने बताया कि डीआरडीओ की तैयार की गई दवाएं सुरक्षाबलों और जवानों के लिए युद्ध के समय में एक वरदान की तरह हैं. उन्होंने कहा, 'ये खासतौर पर तैयार की गई दवाएं घटना स्थल या युद्ध क्षेत्र में घायल जवानों को बेहतर सुविधा दे सकता है और इससे ये सुनिश्चित होगा कि जवानों का ज्यादा खून बेकार नहीं जाएगा. ज्यादातर ऐसे इलाकों में जवान घायल होते हैं जहां तक डॉक्टर या फिर उपचार पहुंचना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में ये नई फर्स्ट ऐड कारगर साबित होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Mar 2019,09:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT