advertisement
कोविड-19 महामारी के कारण भारत की आर्थिक गतिविधियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.आज भारत सरकार की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 में 4% की ग्रोथ के मुकाबले, वित्त वर्ष 2020-21 में GDP ग्रोथ -7.3% तक गिर गई . इसके बावजूद विभिन्न रेटिंग एजेंसियों ने यह अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से आगे बढ़ेगी.
ब्लूमबर्ग न्यूज ने भारतीय अर्थव्यवस्था के GDP ग्रोथ का पूर्वानुमान लगाने वाली 12 संस्थाओं के आंकड़ों का औसत निकाला है. अधिकतर रेटिंग एजेंसियों ने कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित भारतीय अर्थव्यवस्था के मद्देनजर अपने GDP ग्रोथ पूर्वानुमानों में कटौती की थी. इसके बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वित्तीय वर्ष लगभग 10% ग्रोथ का अनुमान है.
ब्लूमबर्ग से जुड़े अर्थशास्त्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि "पिछले 1 महीने में स्टेट-लेबल लॉकडाउन से हमारे द्वारा अनुमानित ग्रोथ रेट पर और ज्यादा नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है. लेकिन इसका संदेश साफ है कि अर्थव्यवस्था में सुधार को गंभीरता से लेने की जरूरत है."
RBI ने इससे पहले मई में ही कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा प्रभाव मांग पर पड़ा है, जिसका कारण है लोगों की आवाजाही पर रोक,गैर-जरूरी वस्तुओं की मांग में कमी और घटते रोजगार.
अप्रैल महीने में 'द इकोनॉमिक्स टाइम्स' के अनुसार गैर-जरूरी वस्तुओं की मांग में कोविड-19 संबंधित प्रतिबंधों के कारण 50% की गिरावट आई थी. इसका सबसे बड़ा कारण स्थानीय लॉकडाउन और आवाजाही पर प्रतिबंध रहा.
दूसरी तरफ रोजगार के मोर्चे पर कोरोना महामारी का नकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. मुंबई बेस्ड थिंक टैंक 'सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी'(CMIE) के आंकड़ों के अनुसार मई महीने में बेरोजगारी दर लगभग 10% रही.बढ़ती बेरोजगारी के कारण ग्रामीण एवं शहरी, दोनों मांगों में कमी आई है. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था के ग्रोथ रेट पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)