advertisement
अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद भारत ने अन्य देशों की तरह अपने नागरिकों को वहां से निकालने का ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन इसके बाद तालिबान के साथ भारतीय राजदूत ने दोहा में पहली बैठक की. जिसे लेकर विपक्ष ने जमकर सवाल उठाए. लेकिन अब इस विवाद के बीच विदेश मंत्रालय की तरफ से अफगानिस्तान को लेकर एक बयान सामने आया है. जिसमें बातचीत को लेकर सीधे जवाब तो नहीं दिया गया, लेकिन बताया गया है कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि अफगानिस्तान में कैसी सरकार बनने जा रही है, ये स्पष्ट नहीं है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जब ये सवाल किया गया कि, भारत और तालिबान के बीच दोहा में हुई बैठक के दौरान किस बात को लेकर चर्चा हुई? इस पर विदेश मंत्रालय प्रवक्ता की तरफ से बताया कि, इसे लेकर मेरे पास कोई अपडेट नहीं है.
अफगानिस्तान में मौजूद भारतीयों की वापसी को लेकर बागची ने कहा कि, अभी काबुल में सब कुछ ठीक नहीं हुआ है. आगे जब भी सरकार बनने के बाद हालात सामान्य होंगे तो हम भारतीयों को निकालने के लिए प्रयास फिर से शुरू करेंगे.
बता दें कि तालिबान के साथ भारत की मुलाकात के बाद से ही विपक्षी नेता लगातार सरकार से सवाल कर रहे हैं. सरकार से पूछा जा रहा है कि वो तालिबान को लेकर अपना स्टैंड बताए कि क्या सरकार इसे एक आतंकी संगठन मानती है? या फिर कुछ और है. असदुद्दीन ओवैसी, उमर अब्दुल्ला और तमाम कांग्रेस नेताओं ने इसे लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)