Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डिजिटल में हिट हो रहीं भारतीय भाषाएं-वोकल ही नहीं ग्लोबल हुआ लोकल

डिजिटल में हिट हो रहीं भारतीय भाषाएं-वोकल ही नहीं ग्लोबल हुआ लोकल

शेयरचैट की मोहल्ला टेक और गपशप अब यूनिकॉर्न कंपनियां बन गई हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

ज्यादा पुरानी बात भी नहीं, यही कोई एक डेढ़ दशक पहले की है. जब दुनिया इंटरनेट की वजह से ग्लोबल हो रही थी. और हमारे देश में बहस छिड़ी हुई थी कि इंटरनेट के आसरे अंग्रेजी हिन्दी ही नहीं दूसरी भारतीय भाषाओं को निगल जाएगा. लेकिन अब राहत की बात है कि वो डर आज हमारे बीच नहीं है. ऑनलाइन एंटरटेंमेंट की दुनिया में बिजनेस पाने की होड़ ने भारतीय भाषाओं के अस्तित्व के इस डर को मौके में तब्दील कर दिया.

और आज आलम ये है कि हिन्दी के अलावा अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन एंटरटेंमेंट, सोशल नेटवर्किंग कम्पनियां भारत की आंचलिक भाषाओं पर पहले से ज्यादा प्लानिंग और कंटेंट के साथ बाजार में उतरने के लिए तैयार है. ऑनलाइन कंटेंट और सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में तेजी से कदम आगे बढ़ाती दो भारतीय कम्पनियों के हाथ लगी तगड़ी फंडिंग ने इन कम्पनियों को यूनिकॉर्न क्लब में शामिल दिया है.

सोशल मैसेंजिंग सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी शेयरचैट की मोहल्ला टेक ने बाजार से 502 मिलियन की फंडिंग जुटाकर 2.1 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल कर यूनिकॉर्न बन गई है. इसी तरह गपशप भी इसी कैटेगिरी में शामिल हो चुकी है. लेकिन ये मकाम एकाएक कम्पनियों को हासिल नहीं हुआ है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है भारतीय भाषाओं का तेजी के साथ उभरता बाजार. जिसने न केवल ग्लोबल सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स कम्पनियों को अपनी ओर आकर्षित किया है बल्कि मनोरंजन की दुनिया में अपने पहचान को पहले से ज्यादा सशक्त ढंग से स्थापित भी किया है.  

ये हुआ कैसे?

दरअसल भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं के लिए मौके के इस दरवाजे को खोलने का सबसे बड़े काम लॉकडाउन के दौरान हुआ. जब लोग अपने क्षेत्रीय भाषाओं में दिखाए जानेवाले एंटरटेंमेंट कंटेंट्स की ओर तेजी से रुख करने लगे. मराठी के साथ, बंगाली, कैरली, कन्नड, भोजपुरी जैसी आंचलिक भाषाओं में मिलनेवाले मनोरंजक कंटेंट्स खूब देखे जाने लगे. आंचलिक भाषाओं के कंटेट्स की ओर होते रुख और उससे जुड़े बाजार ने ग्लोबल टेक कम्पनियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

क्षेत्रीय भाषाओं का बढ़ता दमखम

बात अगर आंकड़ों की की जाए तो 26 मार्च को जारी फिक्की-EY मीडिया एंड एंटरटेंमेंट रिपोर्ट के मुताबिक 2025 तक भारतीय क्षेत्रीय भाषाएं 2020 में 55% से बढ़कर 60% तक टेलिविजन की खपत कर रहे होंगे. वहीं वीडियो स्ट्रीमिंग में 2019 में 30% के मुकाबले 50% प्रतिशत तक पहुंच जाएगी.

क्षेत्रीय भाषाओं के लिए 2020 साल मील का पत्थर साबित हुआ. क्योंकि लॉकडाउन के इसी साल में क्षेत्रीय भाषाओं के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने पूरे दमखम के साथ ऑनलाइन एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में दस्तक दी है. न केवल दस्तक बल्कि अपनी ताकत का भी अहसास ग्लोबल कम्पनियों को करा दिया है. इस अकेले एक भर के भीतर मराठी म्युजिक चैनल जी वाजवा, एंटर10 टेलिविजन के दंगल कन्नड और एंटर 10 रंगीला का भोजपुरी वर्जन लॉन्च हुआ. मीडिया एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये रुझान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा. जबकि हिन्दी और अंग्रेजी में बढ़त की रफ्तार थोड़ी धीमी दिखाई दे सकती है. 
नेटफ्लिक्स और अमेजन जैसी कम्पनियां क्षेत्रीय भाषाओं की लाइब्रेरियां खंगालने में लगी हुई हैं. तेलुगु में अहा जैसे मंच और मराठी में अक्षय बरदापुरकर का मराठी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म प्लैनेट मराठी के लॉन्चिंग की तैयारियां अहम हैं.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विज्ञापन कम्पनियां भी कायल

FCCI-EY की रिपोर्ट कहती है कि क्षेत्रीय भाषाओं के सब्सक्राइबरों का इंटरनेट यूजर्स में जबरदस्त रुतबा है. और यही बड़ी वजह भी है कि क्षेत्रीय भाषाओं की ओर एडवर्टाइजर्स का ध्यान जा रहा है. ये तथ्य बड़े रोचक लगते हैं कि हिन्दी में विज्ञापन 47% तक हैं जबकि अंग्रेजी में केवल 3-4 प्रतिशत. इस बात की पुष्टि हमें यूट्यूब की पहली एड्स लीडरबोर्ड रिपोर्ट में भी मिलती है जो ये कहती है कि 2020 के मध्य तक देखे और पसंद किए जानेवाले विज्ञापनों में टॉप 10 क्षेत्रीय भाषाओं के है. अंग्रेजी के अखबारों में भी हिंग्लिश के विज्ञापनों ने खास जगह बना ली है क्योंकि वे लोगों को ज्यादा अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

टाटा टी का केरल के मार्केट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया मलयाली विज्ञापन हो या जोमैटो, स्विगी और डोमिनोज जैसी कम्पनियों का क्षेत्रीय भाषाओं के विज्ञापनों को प्राथमिकता देना, यब भारतीय भाषाओं की ताकत का सबूत है.  

YouTube में भी बोलती है क्षेत्रीय भाषाओं की तूती

गूगल की इयर एंन सर्च 2020 रिपोर्ट भी कहती है कि 90 प्रतिशत यूट्यूब यूजर्स क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेट देखना पसंद करते हैं. गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल लोकल लैंगुएज के लिए 17 मिलियन बार किया जाना भी इसकी बेहरीन मिसाल है.

OTT प्लेटफॉर्म्स में मची होड़

भारतीय भाषाओं में एंटरटेंमेंट कंटेट डेवलप करने की होड़ ओटीटी प्लेटफॉर्म में देखते ही बनती है. अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स हो या फिर हॉट स्टार...इन सबपर हिंदी उत्सव चल रहा है. एक पैरेलल फिल्मी दुनिया बन गई है. बांग्ला भाषा का होईचोई और तेलुगु का अहा जैसे प्लेटफॉर्म्स लोगों को लोकल भाषाओं में कंटेट की ओर बड़ी तेजी के साथ अपनी ओर खींच रहे हैं.

SVF जैसी ग्लोबल ऑनलाइन एंटरटेंमेंट कम्पनी जो सौ देशों में काम करती है वह बांग्ला के होईचोई के जरिए क्षेत्रीय भाषाओं में सबसे ज्यादा दर्शक खींच लाने का रुतबा रखती है. तेलुगु एंटरटेंमेंट के दर्शक अहा जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए ज्यादा जुड़ रहे हैं. दर्शकों की बढ़ती दिलचस्पी और तादाद का ही ये नतीजा है कि इस प्लेटफॉर्म में आनेवाले साल में 50 ओरिजनल कंटेट पेश करने की तैयारी की जा रही है.

सन टीवी का ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की रेस में तेलुगु, कन्नड, मलयाली और तमिल भाषाओं का कंटेट भारत ही नहीं बल्कि यूएस, यूरोप, साउथईस्ट एशिया, कनाडा, साउथ अफ्रिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजिलैंड और मिडल ईस्ट जैसे देशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस कड़ी में ऐसे और भी कई प्लेटफॉर्म्स तेजी के साथ ओटीटी इंडस्ट्री में पांव जमा रहे हैं और लोकल भाषाओं में जमकर कंटेट पेश कर रहे हैं. अब भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू की ही अगर बात करें तो वह भारत की 22 भाषाओं में कंटेट देने की तैयारी कर रही है.

कुल मिलाकर लोकल अब वाकई वोकल है, कम से कम डिजिटल की दुनिया में तो यही सच है.

क्या है मोहल्लाटेक और गपशप

1 बिलियन डॉलर या उससे ज्यादा की मार्केट वैल्युवाली कम्पनियों को युनिकॉर्न ग्रुप में शामिल किया जाता है. युनिकॉर्न क्लब में शामिल होनेवाली दोनों कम्पनियां मोहल्ला टेक और गपशप आखिर है क्या, ये जानना भी जरूरी है. तो सबसे पहले बात मोहल्ला टेक की करते हैं. मूल तौर पर मोहल्ला टेक बंग्लुरु की सोशल नेटवर्किंग और शॉर्ट वीडियो शेयरिंग सर्विस देनेवाली कम्पनी है. दस महीने पहले शुरू की गई इस कम्पनी का प्रोडक्ट है मोज नाम का ऐप. भारत सरकार ने जब शॉर्ट वीडियो मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक और उसी तरह की 59 चीनी ऐपों पर प्रतिबंध लगाया तो ये मोज ऐप के लिए वरदान बनकर साबित हुआ.

देखते ही देखते टिकटॉक की कमी झेल रहे यूजर्स के क्राउड को खींचने में मोहल्ला ऐप कामयाब रहा. क्योंकि क्षेत्रीय भाषाओं में लोग कंटेंट देखना पसंद करते हैं, सो मोहल्ला ऐप ये सर्विस देने का मौका खुलकर दे रहा था. देश की 15 भाषाओं में कंटेंट शेयरिंग के विकल्प को यूजर्स ने हाथों हाथ लिया. टिकटॉक बैन के समय बिलकुल कम समय के भीतर तकरीबन 50 हजार डाउनलोड देखने मिले. मोहल्ला टेक ने बीते गुरुवार को ऐलान कर बताया कि ग्लोबल टाइगर्स और लाइट स्पीड वेंचर्स पार्टनर्स ने मिलकर तकरीबन 502 मिलियन डॉलर्स का निवेश किया है. इससे मोहल्ला टेक का मार्केट साइज सीधे 2.1 बिलियन डॉलर्स पर जा पहुंचा.

वहीं गपशप मैसेंजिंग सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी है, जो ईमेल से लेकर एसएमएस, वाइस सर्विस देती है. 2004 में स्थापित की गई ये कम्पनी अचानक तब चर्चा में है जब इसने कम्पनी ये ऐलान कर दिया कि ग्लोबल टाइगर्स से कम्पनी ने 100 मिलियन डॉलर्स का निवेश किया है. इस निवेश से कम्पनी का मार्केट कैप 1.4 बिलियन पर जा पहुंचा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Apr 2021,11:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT