advertisement
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि भारत ओर से गलती से बुधवार, 9 मार्च को पाकिस्तान (Pakistan) के एक क्षेत्र में मिसाइल दागी गई थी. मंत्रालय ने इस घटना के लिए "तकनीकी खराबी" को जिम्मेदार ठहराया और इसे खेदजनक बताया है.
रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि
रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा कि "यह पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक क्षेत्र में लैंड हुई. घटना अत्यधिक खेदजनक है, यह भी राहत की बात है कि दुर्घटना के कारण जान का कोई नुकसान नहीं हुआ"
मालूम हो कि इससे पहले आज ही पाकिस्तान के बॉर्डर फोर्स ने दावा किया था कि भारत की और से तेजी से उड़ती एक चीज ने कथित तौर पर उसके क्षेत्र में लैंड किया था.
रूसी न्यूज एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार पाकिस्तानी बॉर्डर फोर्स के प्रवक्ता ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि “शाम 6:43 बजे पाकिस्तान वायु सेना के एयर डिफेन्स ऑपरेशन सेंटर ने भारतीय क्षेत्र के अंदर हाई स्पीड से उड़ने वाली एक वस्तु को डिटेक्ट किया. वस्तु अचानक पाकिस्तानी क्षेत्र की ओर बढ़ गई और पाकिस्तान के वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया और अंततः शाम 6:50 बजे मियां चन्नू आई"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)