advertisement
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कन्हान रेलवे स्टेशन (Kanha Railway Station) पर नॉन-इंटरलॉकिंग परियोजनाओं (Non-Interlocking Projects) की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे (South East Central Railway) के चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन (Chakradharpur Railway Division) से गुजरने वाली कई तारीखों पर 16 ट्रेनों का आवागमन रद्द कर दिया है, जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन के अंतर्गत आता है.
18109: टाटा इतवारी एक्सप्रेस (4 और 12 दिसंबर)
18110: इतवारी टाटा एक्सप्रेस (6 और 14 दिसंबर)
12870: हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस (8 दिसंबर)
12869: सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस सीएसएमटी (10 दिसंबर)
22905: ओखा शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (10 दिसंबर)
22906: शालीमार ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12 दिसंबर)
12812: हटिया एलटीटी एक्सप्रेस (8 और 9 दिसंबर)
12811: एलटीटी हटिया एक्सप्रेस (10 और 11 दिसंबर)
20822: संतरागाछी पुणे एक्सप्रेस (9 दिसंबर)
20821: पुणे संतरागाछी एक्सप्रेस (11 दिसंबर)
12767: नांदेड़ संतरागाछी एक्सप्रेस (4 और 11 दिसंबर)
12768: संतरागाछी नांदेड़ एक्सप्रेस (06 और 13 दिसंबर)
13425: मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस (2 और 9 दिसंबर)
13426: सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस (4 और 11 दिसंबर)
12101: एलटीटी मुंबई शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (8, 9, 11 और 12 दिसंबर)
12102: शालीमार एलटीटी मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (10, 11, 13 और 14 दिसंबर)
टाटानगर यशवंतपुर एक्सप्रेस, टाटा बेंगलुरु एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेनें 4 दिसंबर से 17 दिसंबर तक निदादावोलु, भीमावरम, गुडीवाड़ा और विजयवाड़ा के रास्ते चलेंगी.
धनबाद से ट्रेन नंबर 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस 4 से 17 दिसंबर तक निदादावोलु, भीमावरम, गुडीवाड़ा और विजयवाड़ा के रास्ते चलेगी.
जसीडीह से ट्रेन नंबर 12376 जसीडीह-तांबरम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 और 13 दिसंबर को निदादावोलु, भीमावरम, गुडीवाड़ा और विजयवाड़ा के रास्ते चलेगी.
हटिया से ट्रेन नंबर 22837 हटिया-एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस 4 और 11 दिसंबर को निदादावोलु, भीमावरम, गुडीवाड़ा, विजयवाड़ा के रास्ते चलेगी.
4 से 6 दिसंबर तक 9 एक्सप्रेस ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे. ट्रेनों में मुसाफिरों की ज्यादा भीड़ की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 3 ट्रेनों, रांची रेल मंडल से चलने वाली 3 ट्रेनों और हावड़ा से खुलने वाली 3 ट्रेनों में एक एक्स्ट्रा कोच चलाने का फैसला लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)