Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Vistadome: मुंबई से गोवा का सफर और हुआ सुहाना, ये हैं देश के बेस्ट विस्ताडोम रूट

Vistadome: मुंबई से गोवा का सफर और हुआ सुहाना, ये हैं देश के बेस्ट विस्ताडोम रूट

देश में कई रेल रूट ऐसे हैं, जो काफी खूबसूरत हैं और इनका मजा विस्ताडोम कोच में बैठकर लिया जा सकता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>मुंबई से गोवा का सफर और हुआ खूबसूरत, देश के बेस्ट विस्ताडोम रूट</p></div>
i

मुंबई से गोवा का सफर और हुआ खूबसूरत, देश के बेस्ट विस्ताडोम रूट

(फोटो: ट्विटर/RailMinIndia)

advertisement

कहते हैं मुंबई से गोवा का ट्रेन का सफर बेहद खूबसूरत है. ये वही सफर है जिसमें शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में दिखा मशहूर दूधसागर झरना भी दिखता है. ये खूबसूरत सफर अब और भी खूबसूरत होने जा रहा है, क्योंकि भारतीय रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में एक और विस्ताडोम कोच लगाने का फैसला लिया है. ये पहली ट्रेन होगी जिसमें ट्रेन के दोनों तरफ विस्ताडोम कोच लगे होंगे.

आइए हम आपको बताते हैं देश के कुछ ऐसे रेल रूट के बारे में जो काफी सुंदर हैं और विस्ताडोम कोच से उन्हें सबसे बेहतर इंजॉय किया जा सकता है.

भारत का पहला विस्ताडोम कोच साल 2017 में आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम-अराकू रूट पर शुरू हुआ था. इसके बाद देश की कई ट्रेनों में विस्ताडोम कोच लग चुके हैं.

(फोटो: ट्विटर/RailMinIndia)

विस्ताडोम कोच यूरोपीय ट्रेनों का एहसास कराते हैं. इस कोच में कांच की बड़ी खिड़कियां और छत है. इसके साथ ही इसकी सीटें 180 डिग्री तक घूम सकती हैं. वहीं, कोच के पीछे खड़े होने की जगह भी है, जहां पैसेंजर नजारों के मजे ले सकते हैं.

(फोटो: ट्विटर/RailMinIndia)

मुंबई-गोवा विस्ताडोम: ये ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सेंट्रल गोवा के मडगांव जंक्शन तक जाती है. इस रूट में आपको कई झरने, टापू और वेस्टर्न घाट की हरियाली देखने को मिलेगा.

(फोटो: ट्विटर/RailMinIndia)

पुणे-मुंबई विस्ताडोम: पुणे से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए जाने वाली ट्रेन में लगे विस्ताडोम कोच से आप खूबसूरत वेस्टर्न घाट का मजा ले सकते हैं. मॉनसून में इस रूट की खूबसूरती देखने लायक होती है. इस रास्ते में आपको जहां एक से एक झरने दिखेंगे, तो वहीं पहाड़ और घाटियां आपका मन मोह लेंगे.

(फोटो: ट्विटर/RailMinIndia)

कालका-शिमला विस्ताडोम: कालका और शिमला के बीच टॉय ट्रेन के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन इस रूट की खूबसूरती को हिम दर्शन एक्सप्रेस में लगे विस्ताडोम कोच में बैठकर भी इंजॉय किया जा सकता है.

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यशवंतपुर-मंगलुरू विस्ताडोम: बेंगलुरू से तटीय शहर मंगलुरू के लिए चलने वाले विस्ताडोम में पैसेंजर्स दक्षिण भारत के वेस्टर्न घाट का नजारा ले सकते हैं.

(फोटो: ट्विटर/RailMinIndia)

विशाखापट्टनम-किरंदुल विस्ताडोम: ये ट्रेन आपको तमिलनाडु के तटीय शहर वाइजैग से खूबसूरत पहाड़ियों के बीच से किरंदुल ले जाएगी.

(फोटो: ट्विटर/RailMinIndia)

यशवंतपुर-मंगलुरू विस्ताडोम: बेंगलुरू से तटीय शहर मंगलुरू के लिए चलने वाले विस्ताडोम में पैसेंजर्स दक्षिण भारत के वेस्टर्न घाट का नजारा ले सकते हैं.

(फोटो: ट्विटर/RailMinIndia)

विस्ताडोम कोच की बुकिंग भी IRCTC की वेबसाइट या ऐप से की जा सकती है.

(फोटो: ट्विटर/RailMinIndia)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT