Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bharat Gaurav: अमृतसर, नेपाल, पुरी - सब घुमाएंगी IRCTC की ये टूरिस्ट ट्रेनें

Bharat Gaurav: अमृतसर, नेपाल, पुरी - सब घुमाएंगी IRCTC की ये टूरिस्ट ट्रेनें

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, केंद्र सरकार की पहल 'देखो अपना देश' के तहत शुरू हुई हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bharat Gaurav: अमृतसर, नेपाल, पुरी - सब घुमाएंगी IRCTC की ये टूरिस्ट ट्रेनें</p></div>
i

Bharat Gaurav: अमृतसर, नेपाल, पुरी - सब घुमाएंगी IRCTC की ये टूरिस्ट ट्रेनें

(फोटो: Canva)

advertisement

भारतीयों को देश के अलग-अलग पर्यटक स्थल घुमाने के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) ने हाल-फिलहाल में कई ट्रेनें चलाई हैं. 'भारत गौरव' के नाम से चलने वाली ये ट्रेनें पर्यटकों को देश के अलग-अलग कोने में घुमाएंगी. गर्वी गुजरात के बाद अब IRCTC ने मुंबई से तिरुपति के पास रेणिगुंटा के लिए भी ट्रेन शुरू की है. ये ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 9 मार्च को रवाना हुई. इसके अलावा, भारत गौरव के तहत एक ट्रेन पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी शुरू होगी, जो 21 मार्च को रवाना होगी.

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, केंद्र सरकार की पहल 'देखो अपना देश' के तहत शुरू हुई हैं, जिनका मकसद देश में टूरिज्म को बढ़ावा देना है.

इन सभी ट्रेनों की जानकारी यहां ली जा सकती है.

भारत गौरव ट्रेन: मुंबई-रेनीगुंटा - 

ये ट्रेन मुंबई से रवाना हो कर कल्याण, पुणे, वाड़ी, बेंगलुरु, मदुरै होकर रेणिगुंटा पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक कोच एसी-2 टीयर, तीन कोच एसी-3 टीयर और 7 कोच स्लीपर क्लास के हैं. ये ट्रेन 9 मार्च को अपने पहले सफर पर रवाना हुई.

(फोटो: Canva)

भारत गौरव ट्रेन: पुण्य क्षेत्र यात्रा - 

8 दिन और 7 रात के पैकेज वाली ये ट्रेन सिकंदराबाद से होते हुए पुरी, कोणर्क, गया, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज जाएगी. इस ट्रेन में एसी 2-टीयर की 44 सीटें, एसी 3-टीयर की 432 सीटें और स्लीपर की 432 सीटें हैं. ये ट्रेन 18 मार्च को रवाना होगी. इस ट्रेन की ज्यादा जानकारी यहां ली जा सकती है.

(फोटो: Canva)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत गौरव ट्रेन: गुरु कृपा यात्रा - 

10 दिन और 9 रात के पैकेज वाली ये ट्रेन पर्यटकों को आनंदपुर साहिब, किरतपुर साहिब, सिरहिंद, अमृतसर, भटिंडा, बिदर और पटना के हरमिंदरी साहिब ले जाएगी. इसका किराया 18 हजार से शुरू है. ये ट्रेन 5 अप्रैल को रवाना होगी. इस ट्रेन की ज्यादा जानकारी यहां ली जा सकती है.

(फोटो: Canva)

भारत गौरव ट्रेन: भारत-नेपाल आस्था यात्रा - 

ये ट्रेन जालंधर से रवाना होकर अयोध्या, नेपाल के काठमांडू, फिर भारत के वाराणसी और प्रयागराज जाएगी और वापस जालंधर आएगी. इस पैकेज की अवधि 10 दिन और 9 रात होंगी. ये ट्रेन 31 मार्च को रवाना होगी. इस ट्रेन की ज्यादा जानकारी यहां ली जा सकती है.

(फोटो: Canva)

भारत गौरव ट्रेन: बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा - 

दिल्ली से शुरू हो कर ये ट्रेन महु, नागपुर, सांची, वापाणसी, सारनाथ, बोधगया, राजगीर और नालंदा ले जाएगी. सफर की कुल अवधि 8 दिन और 7 रातें होंगी. ये ट्रेन 14 अप्रैल को रवाना होगी. इस ट्रेन की ज्यादा जानकारी यहां ली जा सकती है.

(फोटो: Canva)

भारत गौरव ट्रेन: गर्वी गुजरात - 

ये ट्रेन पर्यटकों को स्टैचू ऑफ यूनिटी, चंपानेर पुरातात्विक पार्क, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, बेट द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा सूर्य मंदिर और पाटन घुमाएगी. ये ट्रेन 7 रात और 8 दिन में अपना सफर पूरा करेगी. इसका पहला सफर 28 फरवरी को शुरु हुआ. इस ट्रेन की ज्यादा जानकारी यहां ली जा सकती है.

(फोटो: Canva)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT