advertisement
चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' (Cyclone Michaung) से दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. तमिलनाडु (Tamilnadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) में अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं साइक्लोन मिचौंग का आंध्र प्रदेश के बापटला में लैंडफॉल हो गया है. साइक्लोन पिछले 06 घंटों के दौरान 11 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ गया है.
मिचौंग के खतरे को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) ने एक्सप्रेस, मेल, पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनों सहित 54 रेलगाड़ियों को रद्द करते हुए एहतियाती कदम उठाए हैं.
03357 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल एक्सप्रेस 02.12.2023 को
03358 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस 06.12.2023 को
12245 हावड़ा-एसएमवीबी एक्सप्रेस 3 दिसंबर 2023 को
12246 एसएमवीबी-हावड़ा एक्सप्रेस 5 दिसंबर 2023 को
12510 गुवाहाटी-एसएमवीबी एक्सप्रेस 03.12.2023 और 04.12.2023 को
12509 एसएमवीबी-गुवाहाटी एक्सप्रेस 05.12.2023 और 06.12.2023 को
12659 नागरकोइल-शालीमार एक्सप्रेस 3 दिसंबर 2023 को
12660 शालीमार-नागरकोइल एक्सप्रेस 6 दिसंबर 2023 को
12835 हटिया-एसएमवीबी एक्सप्रेस 03.12.2023 को
12836 एसएमवीबी-हटिया एक्सप्रेस 5 दिसंबर 2023 को
12839 हावड़ा-चेन्नई एक्सप्रेस 02.12.2023, 03.12.2023 और 4 दिसंबर को
12840 चेन्नई-हावड़ा एक्सप्रेस 04.12.2023, 05.12.2023 और 06.12.2023 को।
12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस 03.12.2023, 04.12.2023 और 5 दिसंबर को
12842 चेन्नई-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस 04.12.2023, 05.12.2023 और 06.12.2023 को
12845 भुवनेश्वर-एसएमवीबी एक्सप्रेस 03.12.2023 को
12846 एसएमवीबी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 04.12.2023 को
12863 हावड़ा-एसएमवीबी एक्सप्रेस 02.12.2023, 03.12.2023 और 04.12.2023 को
12864 एसएमवीबी-हावड़ा एक्सप्रेस 04.12.2023, 05.12.2023 और 06.12.2023 को
12867 हावड़ा-पुडुचेरी एक्सप्रेस 03.12.2023 को
12868 पुडुचेरी-हावड़ा एक्सप्रेस 06.12.2023 को
13351 धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस 03.12.2023 और 04.12.2023 को
13352 एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस 06.12.2023 और 07.12.2023 को
15228 मुजफ्फरपुर-एसएमवीबी एक्सप्रेस 04.12.2023 को
15227 एसएमवीबी-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 07.12.2023 को
15629 ताम्बरम-सिलघाट टाउन एक्सप्रेस 04.12.2023 को
15630 सिलघाट टाउन-ताम्बरम एक्सप्रेस 08.12.2023 को
17488 विशाखापत्तनम-कडपा तिरुमाला एक्सप्रेस 03.12.2023, 04.12.2023 और 12.2023 को
17487 कडप्पा-विशाखापत्तनम तिरुमाला एक्सप्रेस 04.12.2023, 05.12.2023 और 06.12.2023 को
18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 03.12.2023 को
18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस 05.12.2023 को
18637 हटिया-एसएमवीबी एक्सप्रेस 02.12.2023 को
18638 एसएमवीबी-हटिया एक्सप्रेस 5 दिसंबर 2023 को
22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस 02.12.2023 और 03.12.2023 को
22503 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस 06.12.2023 और 07.12.2023 को
22604 विल्लुपुरम-खड़गपुर एक्सप्रेस 05.12.2023 को
22603 खड़गपुर-विल्लुपुरम एक्सप्रेस 7 दिसंबर 2023 को
22643 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस 04.12.2023 को
22644 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 07.12.2023 को
22708 तिरूपति-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 03.12.2023 को
22707 विशाखापत्तनम-तिरुपति एक्सप्रेस 04.12.2023 को
22837 हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 04.12.2023 को
22838 एर्नाकुलम-हटियाल एक्सप्रेस 06.12.2023 को
22841 संतरागाछी-ताम्ब्रम एक्सप्रेस 04.12.2023 को
22842 ताम्ब्रम-संतरागाछी एक्सप्रेस 06.12.2023 को
22855 संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस 03.12.2023 को
22856 तिरूपति-संतरागाछी एक्सप्रेस 04.12.2023 को
22859 पुरी-चेन्नई एक्सप्रेस 03.12.2023 को
22860 चेन्नई-पुरी एक्सप्रेस 04.12.2023 को
22863 हावड़ा-एसएमवीबी एक्सप्रेस 04.12.2023 को
22864 एसएमवीबी-हावड़ा एक्सप्रेस 06.12.2023 को
22869 विशाखापत्तनम-चेन्नई एक्सप्रेस 04.12.2023 को
22870 चेन्नई-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 5 दिसंबर 2023 को
22871 भुवनेश्वर-तिरुपति एक्सप्रेस 03.12.2023 को
22872 तिरूपति-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 04.12.2023 को
मिचौंग की हवा की गति गंभीर चक्रवाती स्तर तक पहुंचने का अनुमान है, जिसकी अधिकतम गति 90-100 किमी प्रति घंटे से लेकर 110 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. इस बीच, चेन्नई में बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. चक्रवात के कारण शहर में भारी बारिश हुई, जिससे इसका बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)