Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tatkal Ticket: दिवाली-छठ पर टिकट का टेंशन, ऐसे बुक करें ट्रेन का कंफर्म तत्काल टिकट

Tatkal Ticket: दिवाली-छठ पर टिकट का टेंशन, ऐसे बुक करें ट्रेन का कंफर्म तत्काल टिकट

Indian Railways: त्योहारी सीजन में अगर ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है तो तत्काल टिकट बुक करने के लिए ये आसान स्टेप्स फॉलो करें.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Tatkal Ticket: दिवाली-छठ पर टिकट का टेंशन, ऐसे बुक करें ट्रेन का कंफर्म तत्काल टिकट</p></div>
i

Tatkal Ticket: दिवाली-छठ पर टिकट का टेंशन, ऐसे बुक करें ट्रेन का कंफर्म तत्काल टिकट

(Photo: Canva)

advertisement

देश में त्योहारी सीजन (Festive Season) चल रहा है. दिवाली-छठ पर अलग-अलग शहरों के अंदर नौकरी-पेशों से जुड़े लोग अपने घर जाते हैं. बड़े शहरों से गांव या किसी दूर स्थित दूसरे शहर जाने के लिए ट्रेन एक अच्छा विकल्प होता है. इस तरह के त्योहार वाले मौकों पर भारी भीड़ की वजह से ट्रेन (Indian Railways) का कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है. लेकिन यहां निराश होने की जरूरत नहीं है, भारतीय रेलवे तत्काल टिकट का भी विकल्प देता है, जो सफर के एक दिन पहले बुक किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि ट्रेन में तत्काल टिकट बुक करने का क्या तरीका है?

  • सबसे पहले रेलवे की वेबसाइट (irctc.co.in) पर खुद को इंडिविजुअल यूजर के तौर पर रजिस्टर करें.

  • रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस जरूरी होता है.

  • इसके बाद अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉग-इन करें.

  • 'Plan My Journey' पेज पर क्लिक करें.

  • अगर ट्रेन के रूट में आपके द्वारा चुना गया From/To स्टेशन सही है, तो यात्रा की तारीख चुनें.

  • ई-टिकट के रूप में टिकट प्रकार का चयन करें.

  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • तत्काल योजना की एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP), ट्रेन के ओरिजिनेटिंग स्टेशन से यात्रा के दिन को छोड़कर दो दिन से घटाकर एक दिन कर दी गई है. जैसे अगर ट्रेन को महीने की दूसरी तारीख को ओरिजिनेटिंग स्टेशन से प्रस्थान करना है, तो उस स्पेशल ट्रेन के लिए एसी क्लास (1A/2A/3A/CC/EC/3E) के लिए तत्काल कोटा बुकिंग सुबह 10:00 बजे खुलता है. और महीने की पहली तारीख को ओरिजिनेटिंग स्टेशन से नॉन-एसी क्लास (SL/AFC/2S) क्लास के लिए 11:00 बजे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • इसके बाद "ट्रेन लिस्ट" पेज दिखेगा.

  • रेडियो बटन पर क्लिक करके तत्काल के रूप में कोटा चुनें.

  • ट्रेन सर्च करें और ट्रेन लिस्ट में क्लास पर क्लिक करें, जिसके बाद ट्रेन की उपलब्धता के सा डीटेल्स दिखेगी.

  • टिकट बुक करने के लिए उपलब्धता विकल्प के अंतर्गत "Book Now" लिंक पर क्लिक करें.

  • अगर आप अन्य ट्रेन को सेलेक्ट करना चाहते हैं, तो अन्य ट्रेन श्रेणी के लिंक पर क्लिक करें.

  • तत्काल ई-टिकट पर प्रति PNR अधिकतम चार यात्रियों के लिए बुक किया जा सकता है.

  • टिकट रिजर्वेशन पेज पर दिखता है. यह देखें कि पेज के टॉप पर दिख रहा ट्रेन का नाम और स्टेशन के नाम, यात्रा की तारीख, क्लास, कोटा, बोर्डिंग पॉइंट हैं.

  • हर यात्री के लिए यात्रियों का नाम, आयु, लिंग और बर्थ की प्राथमिकता दर्ज करें. नामों की अधिकतम लंबाई 15 अक्षरों तक है.

  • तत्काल कोटा में सीनियर सिटिजन रियायत की अनुमति नहीं है.

  • चार्टिंग के बाद स्वचालित क्लास अपग्रेडेशन के लिए ‘’Consider for Auto Upgradation” पर क्लिक करें.

  • वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें.

  • बुकिंग और कैसलेशन का निःशुल्क SMS प्राप्त करने के लिए यात्री का मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  • Next बटन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद "पेमेंट" पेज दिखता है.

  • कृपया पेमेंट का कोई एक तरीका चुनें और पेमेंट विकल्प पर क्लिक करें.

  • इसके बाद पेमेंट करें और अपना ई-टिकट प्राप्त करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT