advertisement
शनिवार, 30 दिसंबर को अयोध्या में मंगलुरु-मडगांव गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bhart Train) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कुल 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी, उन्हीं में से एक ट्रेन ये है. शनिवार को मडगांव स्टेशन पहुंचने पर इस वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया गया.
आठ कोच वाली ये ट्रेन साढ़े चार घंटे में अपनी यात्रा पूरी की और लगभग 4:15 बजे अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंची. इसके पहले सफर के दौरान यात्री के तौर पर स्कूली बच्चों ने यात्रा किया.
मंगलुरु से मडगांव के बीच चलने वाली यह सेमी हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी.
प्रोविजनल टाइम टेबल के मुताबिक यह ट्रेन सुबह 8:30 बजे मंगलुरु सेंट्रल से रवाना होगी और दोपहर 1:05 बजे गोवा के मडगांव पहुंचेगी. इसके बाद, वही ट्रेन शाम 6:10 बजे मडगांव से रवाना होगी और रात 10:45 बजे मंगलुरु सेंट्रल पहुंचेगी. रात भर यह ट्रेन मंगलुरु सेंट्रल में बनाई गई नई पिट लाइन पर रुकेगी.
Financial Express की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यसभा सदस्य सदानंद शेट तानावड़े ने कहा कि मंगलुरु और मडगांव स्टेशनों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत कर्नाटक और गोवा के बीच कनेक्टिविटी में एक नया चैप्टर शुरू करती है. यह ट्रेन दोनों राज्यों में पर्यटन क्षेत्र की भी मदद करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)