advertisement
Vande Bharat Sleeper Train: देश में अभी तक चेयरकार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही हैं वहीं अब इस ट्रेन का स्लीपर वर्जन जल्द आने वाला है, जिसमें आप सोते-सोते यात्रा कर सकेंगे. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन के इंटीरियर डिजाइन का लुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया हैं. जिसमें वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन के इंटीरियर डिजाइन को देखा जा सकता हैं. उन्होंने लिखा है, साल 2024 के शुरू में ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आ रही है.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह से एसी होगी.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में राजधानी और तेजस एक्सप्रेस की तुलना में बेहतर सुविधाएं होंगी.
इस ट्रेन में मौजूदा स्लीपर कोच की तुलना में बड़ी बर्थ और शानदार इंटीरियर देखने को मिलेगा.
यहां यात्रियों को पहले से कहीं अधिक कंफर्ट का अनुभव होगा.
यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे अपग्रेडेड और चौड़ा टॉयलेट देखने को मिलेगा.
हर एक यात्री के लिए चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी जाएगी.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को भी 160 किमी प्रति घंटे की गति से चलने के लिए डिजाइन किया जा रहा है.
वंदे भारत ट्रेनों के कई सारे मॉडर्न फीचर्स स्लीपर वेरिएंट में भी होंगे
ट्रेनों में ऑन-बोर्ड इंफोटेनमेंट, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और इमरजेंसी की स्थिति में यात्रियों के लिए लोको पायलट से बात करने की सुविधा होगी.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 20 से 22 कोच होंगे, वहीं ट्रेन में कुल 857 बर्थ होंगे, जिसमें से 34 सीटें स्टाफ के लिए होंगी.
दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था होगी.
Vande Bharat Sleeper Train
Vande Bharat Sleeper Train
Vande Bharat Sleeper Train
Vande Bharat Sleeper Train
Vande Bharat Sleeper Train
वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें किस रूट पर चलेगी इसको लेकर फिलहाल रेलवे ने कोई जानकारी नहीं दी हैं. वंदे भारत स्लीपर कोच का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया जा रहा है.
बता दें देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी और इस प्रीमियम ट्रेन ने सबसे पहले नई दिल्ली और वाराणसी के बीच यात्रा चलाया गया था. आज देश के विभिन्न राज्यों में वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)