advertisement
गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. लोग वेकेशन के लिए प्लानिंग में जुट गए हैं. ऐसे में ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना किसी चुनौती से कम नहीं है. यात्रियों को इस दौरान कंफर्म टिकट मिल सके और उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए भारतीय रेलवे ने 'समर स्पेशल' ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं. यात्रीभार को देखते हुए मध्य रेलवे 156 समर स्पेशल ट्रेनें मुंबई और बिहार- उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के बीच संचालित कर रहा है.
एक अप्रैल से 29 जून तक हर सोमवार और शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से ट्रेन संख्या 01409 चल रही है. इस ट्रेन का LTT से 12.15 पर रवाना होने और अगले दिन 05:00 बजे बिहार के दानापुर पहुंचने का समय है. वहीं दानापुर से ट्रेन संख्या 01410 हर मंगलवार और रविवार को संचालित हो रही है. दानापुर से इसके खुलने का समय 06.15 बजे है और LTT पहुंचने का निर्धारित समय 11.55 बजे है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए LTT से सुपरफास्ट AC साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नंबर 01045 का संचालन हो रहा है. यह ट्रेन 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक चलेगी. जिसका हर मंगलवार को दोपहर 12.15 पर LTT से रवना होने का समय है और अगले दिन सुबह 11 बजे प्रयागराज पहुंचने का समय है. वहीं प्रयागराज से LTT के बीच ट्रेन संख्या 01046 10 अप्रैल से 3 जुलाई तक चलेगी. प्रयागराज में इसके खुलने का समय 18.50 है जबकि LTT पहुंचने का निर्धारित समय अगले दिन 16.04 है.
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से बिहार के समस्तीपुर के लिए भी समर स्पेशन ट्रेन चलाई जा रही है. मुंबई से हर गुरुवार को ट्रेन संख्या 01043 चल रही है. वहीं समस्तीपुर से मुंबई के लिए चलने हर शुक्रवार को ट्रेन नंबर 01044 रवाना हो रही है.
3 अप्रैल से 26 जून तक हर बुधवार को ट्रेन संख्या 01053 LTT से बनारस के लिए संचालत हो रही है. LTT पर इस ट्रेन के खुलने का निर्धारित समय 12.15 है. वहीं बनारस LTT आने वाली ट्रेन संख्या 01054 हर गुरुवार को चल रही है.
यूपी के गोरखपुर के लिए भी मुंबई से एक साप्ताहिक ट्रेन चल रही है. ट्रेन संख्या 01123 का संचालन हर शुक्रवार को LTT से हो रहा है. LTT से इसके खुलने का समय 12.15 है. वहीं वापसी में इस ट्रेन का नंबर 01124 है जो हर शनिवार को गोरखपुर से रवाना हो रही है.
इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन: ठाणे कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती से होकर ट्रेन गुजरेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)