advertisement
यूक्रेन पर रूस के हमलों (Russia Attack Ukraine) को शुरू हुए 8 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है और युद्ध विराम की संभावना अब भी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही. इस बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह ने जानकारी दी है कि कीव से आ रहे एक भारतीय छात्र को गोली लग गई और उसे बीच रास्ते से ही वापस कीव ले जाया गया.
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने की तैयारियों का जायजा लेने पोलैंड पहुंचे वी. के. सिंह ने कहा कि
गौरतलब है कि अब तक यूक्रेन में फंसे 2 भारतीय छात्रों की रूसी हमले में मौत हो चुकी है. पंजाब के बरनाला का रहने वाले एक छात्र चंदन जिंदल (22) की स्ट्रोक जबकि कर्नाटक के रहने वाले नवीन की यूक्रेन में गोलीबारी में मौत हो गई है.
भारत के यह कहने के कुछ घंटे बाद कि उसे किसी भी भारतीय छात्र को यूक्रेन बंधक की स्थिति की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि 3,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को यूक्रेनी सेना द्वारा पूर्वी यूक्रेन के खार्किव स्टेशन पर रखा जा रहा है.
बुधवार रात को भी क्रेमलिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन के बीच फोन पर हुई बातचीत के अपने रीडआउट में भारतीयों को बंधक बनाए जाने की बात कही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)