advertisement
यूक्रेन (Ukraine) में एक अन्य भारतीय छात्र की मौत (Indian Student died) की खबर आई है. बताया जा रहा है की पंजाब (Punjab) के बरनाला का रहने वाला एक छात्र जो यूक्रेन में पढ़ाई कर रहा था उसकी स्ट्रोक की वजह से मृत्यु हो गई है. जानकारी के अनुसार यह छात्र पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती था. विदेश मंत्रालय की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
मृतक चंदन जिंदल (22) विनितसिया नेशनल पाइरोगोव, मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी, विन्नित्सिया यूक्रेन में पढ़ रहे थे.
रिपोर्ट्स के अनुसार जिंदल को इस्केमिक स्ट्रोक से पीड़ित होने के बाद आपातकालीन अस्पताल विन्नित्सिया (कीवस्का स्ट्रीट 68) में भर्ती कराया गया था. उन्होंने आज दिन में अंतिम सांस ली. उनके पिता ने उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने की व्यवस्था करने के लिए भारत सरकार को पत्र लिखा है.
इससे पहले कल 01 मार्च को कर्नाटक के रहने वाले नवीन की यूक्रेन में गोलीबारी में मौत हो गई थी. नवीन खाने का सामान लेने के लिए बहार निकले थे जब रूसी सेना ने हमला बोल दिया था. नवीन की मौत पर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओ ने दुःख जताया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)