Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूक्रेन में कर्नाटक से मेडिकल की पढ़ाई करने गया था नवीन, रूसी हमले में गई जान

यूक्रेन में कर्नाटक से मेडिकल की पढ़ाई करने गया था नवीन, रूसी हमले में गई जान

नवीन मेडिकल के 4th Year के छात्र थे और हमले के वक्त खाने के लिए किराना से कुछ लेने बाहर निकले थे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>खार्किव में हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत- MEA</p></div>
i

खार्किव में हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत- MEA

Photo- Altered by quint 

advertisement

रूस- यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय छात्र की मौत(Death of Indian Student) की खबर आई है. छात्र कर्नाटक का रहने वाले था. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता, अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अरिंदम बागची ने ट्वीट में लिखा "गहरे दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है."

कौन है गोलीबारी में जान गंवाने वाला भारतीय छात्र ?

कर्नाटक सरकार के कमिशन्रर मनोज राजन ने क्विंट को बताया कि रूस की गोलीबारी में मारे गए छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा है. कर्नाटक के रहने वाले नवीन मेडिकल में 4th year के स्टूडेंट थे. वह यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. यूक्रेन में वह आर्किटेक्टोरा बेकातोवा में रह रहे थे.

विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों से भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सुरक्षित मार्ग की हमारी मांग को दोहराने के लिए बुला रहे हैं जो अभी भी खार्किव और अन्य संघर्ष क्षेत्रों में शहरों में हैं. इसी तरह की कार्रवाई रूस और यूक्रेन में हमारे राजदूतों द्वारा भी की जा रही है

घटना की जानकारी होने के बाद नवीन के चचेरे भाई ने विदेश मंत्रालय से बातचीत में बताया कि नवीन किराने का कुछ सामान लेने गया था इस दौरान मिसाइल हमले की चपेट में आ गया. परिजनों ने पूछा कि क्या यह जानकारी 100 फीसदी सही है कि मृतक नवीन ही है. इस पर बताया गया कि स्टूडेंट कॉन्ट्रैक्टर ने और नवीन के दोस्तों ने भी इसकी पुष्टि की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शव को खार्किव में एक मुर्दाघर में रखा गया है, विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि युद्ध क्षेत्र में स्थिति आसान होने पर छात्र के नश्वर अवशेषों को वापस लाने की व्यवस्था की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Mar 2022,04:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT