ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia Ukraine War: खार्किव में हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत- MEA

आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई विदेश मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूक्रेन-रूस (Ukraine Russia) के बीच जारी युद्ध के बीच एक भारतीय छात्र की मौत की खबर आई है. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता, अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अरिंदम बागची ने ट्वीट में लिखा "गहरे दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरिंदम बागची ने आगे लिखा कि विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों से उन भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सुरक्षित मार्ग की हमारी मांग को दोहराने के लिए कॉल रहे हैं जो अभी भी खार्किव और अन्य संघर्ष क्षेत्रों में शहरों में हैं.

इसी तरह की कार्रवाई रूस और यूक्रेन में भारतीय राजदूतों द्वारा भी की जा रही है

मृतक छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा है वह कर्नाटक के हावेरी जिले का रहना वाला था. कर्नाटक सरकार में आयुक्त राज्य आपदा प्रबंधन, मनोज राजन ने क्विंट को बताया कि वह खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था जो यूक्रेन के अर्किटेक्टोरा बेकाटोवा शहर में है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक स्टूडेंट कोर्डिनेटर ने बताया कि एक यूक्रेनी महिला ने छात्र का फोन उठाया और कहा कि इस फोन के मालिक को मुर्दाघर ले जाया जा रहा है.

आज सुबह, भारतीय दूतावास ने छात्रों सहित सभी नागरिकों को यूक्रेन की राजधानी कीव से "तुरंत आज, ट्रेनों या किसी अन्य उपलब्ध माध्यम से" छोड़ने की एडवाइजरी जारी की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×