Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192047 तक भारत में लोग करने लगेंगे अच्छी कमाई- वर्ल्ड बैंक

2047 तक भारत में लोग करने लगेंगे अच्छी कमाई- वर्ल्ड बैंक

वर्ल्ड बैंक की सीईओ ने पीएम मोदी की भी उनके कामों के लिए तारीफ की

द क्विंट
भारत
Published:
वर्ल्ड बैंक की सीईओ ने भारत की तारीफ की
i
वर्ल्ड बैंक की सीईओ ने भारत की तारीफ की
(फोटो: pixabay)

advertisement

वर्ल्ड बैंक की सीईओ क्रिस्टेलिना जॉर्जिया ने देश की प्रति व्यक्ति आय में हो रही बढ़ोतरी की तारीफ की है. क्रिस्टेलिना जॉर्जिया ने शनिवार को कहा कि उन्हें इसमें शक नहीं कि भारत 2047 तक अच्छी कमाई वाला देश होगा, जब ये अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा.

दिल्ली के इंडियाज बिजनेस रिफॉर्म्स सम्मेलन में जॉर्जिया ने कहा, "पिछले तीन दशकों से भारत की प्रति व्यक्ति आय चार गुना बढ़ गई है. इसमें कोई शक नहीं है कि 2047 में जब भारत अपनी आजादी का शताब्दी समारोह मना रहा होगा, उस समय ये एक अच्छी कमाई वाला देश होगा."

जॉर्जिया ने व्यापार में आसानी के मामले में भारत की 30 पायदान की छलांग की भी तारीफ की. 
हम यहां एक बहुत बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए हैं. पिछले 15 सालों में व्यापार करने में आसानी के मामले में अचानक महज एक साल में 30 पायदान की छलांग बहुत दुर्लभ है. जैसे क्रिकेट में शतक लगाना.
क्रिस्टेलिना जॉर्जिया, सीईओ, वर्ल्ड बैंक 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी उनके कामों के लिए तारीफ की, जिसके कारण व्यापार करने की आसानी में भारत की रैंकिंग बढ़ी है.

वर्ल्ड बैंक की सीईओ ने कहा, "आज गुरु नानक की जयंती भी है. ये मुझे उन शब्दों की याद दिलाता है- जो बीज बोया जाता है, उसी का पौधा उगता है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वर्ल्ड बैंक: 100वें स्थान पर पहुंचा भारत

भारत ने वर्ल्ड बैंक की कारोबार करने में सहूलियत 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की रिपोर्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. देश की रैंकिंग 30 पायदान सुधरकर 100वें स्थान पर पहुंच गई. इससे उत्साहित सरकार ने सुधारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया जिससे देश आने वाले सालों में बिजनेस के मामले में टॉप 50 देशों में शामिल हो सकता है.

नरेंद्र मोदी सरकार के 2014 में सत्ता में आने के समय भारत की रैंकिंग 142 थी. पिछले साल ये 130 थी. इस साल भारत अकेला बड़ा देश है जिसने कराधान, कंस्ट्रक्शन परमिट, निवेशक संरक्षण और ऋण शोधन के लिये उठाये गए कदम के दम पर ये बड़ी सफलता हासिल की.

ये भी पढ़ें-

वर्ल्ड बैंक रैंकिंग: इन सुधारों से 100वें स्थान पर पहुंचा भारत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT