advertisement
कुछ दिनों पहले अमेरिका (US) और कनाडा (Canada) की सीमा पर चार लोगों का परिवार ठंड का शिकार हो गया था. यह लोग कनाडा की तरफ से आ रहे थे.
अब शुरुआती जांच में यह पता लगा है कि यह लोग भारतीय थे और कथित तौर पर अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन इस दौैरान दम घुटने से इनकी मौत हो गई. चार भारतीयों का परिवार गुजरात (Gujarat) में गांधीनगर जिले की कलोल तहसील के एक गांव का बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि वे एक ग्रुप का हिस्सा थे, जो अपने गांव के अन्य लोगों के साथ कनाडा के लिए निकले थे. दूसरे सात लोगों को अब अमेरिकी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है.
भारतीयों के ग्रुप को कनाडा से अमेरिका में तस्करी करने के लिए 47 वर्षीय स्टीव शैंड के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
मिनेसोटा में अदालती फाइलिंग में स्पेशल एजेंट स्टेनली ने वीडी, एसपी और वाईपी के नाम वाले, हिरासत में लिए गए सात भारतीयों में से 3 के इनिशियल का उल्लेख किया है.
स्टेनली ने कहा कि दो भारतीयों को शैंड के साथ पकड़ा गया, जबकि पांच अन्य को उत्तरी डकोटा के पेम्बिना में पास से गिरफ्तार किया गया. स्टेनली ने कहा कि जिस क्षेत्र से उन्हें पकड़ा गया था, वह बॉर्डर पेट्रोलिंग द्वारा मानव तस्करी के लिए एक उच्च घटना क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)