Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका-कनाडा की सीमा पर चार भारतीयों का शव मिला, विदेश मंत्री ने जताया शोक

अमेरिका-कनाडा की सीमा पर चार भारतीयों का शव मिला, विदेश मंत्री ने जताया शोक

शुरुआती जांच में बताया गया कि इन चारों की मौत ठंड की वजह से हुई है. इसमें एक छोटे बच्चे का भी शव मिला है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>जिन चार भारतीयों का शव मिला है उसमें एक किशोर और एक शिशु भी है&nbsp;</p></div>
i

जिन चार भारतीयों का शव मिला है उसमें एक किशोर और एक शिशु भी है 

सांकेतिक तस्वीर- pixabay

advertisement

अमेरिका (America) और कनाडा (Canada) की सीमा पर कनाडा की तरफ चार लोगों का परिवार ठंड के कारण मौत का शिकार हो गया जिसमें एक बच्चा भी था. माना जा रहा है कि ये परिवार भारतीय है जो मानव तस्करी के दौरान सीमा के नजदीक मृत पाया गया है.

मैनिटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने गुरुवार को बताया कि चार लोग जिसमें दो वयस्क, एक किशोर और एक शिशु हैं, के शव बुधवार को इमर्सन के पास यूएस/कनाडा सीमा के पास कनाडा की ओर पाए गए.

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि मृतकों को देख कर लगता है कि ये भारत का एक परिवार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि ये अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना पर हैरानी जताते हुए ट्वीट किया और अमेरिका और कनाडा में अपने राजदूतों से स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया देने को कहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरसीएमपी असिस्टेंट कमिश्नर जेन ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चलता है कि ये मौतें ठंड लगने की वजह से हुई है. उन्होंने बताया कि इनका शव सीमा से 9-12 मीटर की दूरी पर था.

मिनेसोटा जिले के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने गुरुवार देर दोपहर को बताया कि फ्लोरिडा के 47 वर्षीय स्टीव शैंड को इस घटना के सिलसिले में मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

अटॉर्नी कार्यालय ने आगे बताया कि शैंड दो यात्रियों के साथ गाड़ी चला रहा था, जो बिना दस्तावेज के साथ थे और भारत से थे.

फिलहाल अमेरिका और कनाडा दोनों देशों के अधिकारी इस मसले की गहनता से जांच में जुट चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT